चौपटा। हरियाणा सरकार द्वारा अतिथि अध्यापक ट्रांसफर पॉलिसी के तहत अध्यापकों के तबादले किए गए हैं। जिसमें कई अध्यापक अध्यापिकाओं के तबादले उनके मनपसंद केंद्र के अलावा दूर दूर कर दिए। जिसको लेकर इन अध्यापकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
इसी कड़ी में गांव शाहपुरिया के राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अतिथि अध्यापिका समिता ने अपना तबादला रुकवाने की गुहार शिक्षा विभाग व सरकार से लगाई है। समिता के तीन बच्चे हैं जिनमें एक 14 वर्षीय बेटी पूरी तरह से शारीरिक और मानसिक विक्षिप्त है तथा एक बेटा 70 प्रतिशत से अधिक विकलांग है। इनकी देखभाल करने की जिम्मेवारी के साथ-साथ अध्यापन कार्य भी करती है लेकिन सरकार ने अतिथि अध्यापिका समिता देवी का तबादला गांव से 100 किलोमीटर दूर फतेहाबाद के रतिया खण्ड के गांव बलियाला में कर दिया है। मां की ममता से मजबूर अध्यापिका समिता इतनी दूर नौकरी करने में अपने आप को पूरी तरह असमर्थ पा रही है। समिता के पति अमर सिंह गांव लुदेसर के राजकीय प्राथमिक स्कूल में जेबीटी अध्यापक है। और अब समिता का ट्रांसफर ज्यादा दूर होने के कारण दोनों पति पत्नी बच्चों का पालन पोषण करने में असमंजस में है। इसलिए समिता ने अपनी ट्रांसफर रोकने की गुहार लगाई है।
0 टिप्पणियाँ