चौपटा। खंड के गांव रुपावास में ग्रामीणों की मुस्तैदी से नशा करते व बेचते हुए पुलिस ने 3 युवकों को 5 ग्राम 20 मिलीग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया। जबकि चौथा युवक जो नशा बेचने आया था वह फरार हो गया। नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने 4 लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गिरफ्तार युवकों की पहचान संदीप पुत्र रामस्वरूप निवासी रुपावास, प्रदीप पुत्र कालूराम निवासी जमाल, विक्रम पुत्र हनुमान सिंह के रूप में हुई है। विकास निवासी जमाल मौके से भाग गया। जानकारी के अनुसार गांव रुपावास में संदीप पुत्र रामस्वरूप के घर पर कई दिनों से कई युवा चिट्टे का नशा रहे करते थे। आसपास के ग्रामीण नशेड़ी युवकों से काफी परेशान रहते। जिसके चलते ग्रामीणों ने तस्करों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए निगरानी शुरू कर दी
शनिवार सुबह ज्यों ही तीन चार युवक बाइक को पर सवार होकर संदीप के घर आए तो ग्रामीणों ने इनको रोक लिया इस दौरान प्रदीप पुत्र कालूराम निवासी जमाल को ग्रामीणों ने चिट्टे सहित पकड़ लिया और जमाल चौकी पुलिस को सूचना दी । जमाल चौकी इंचार्ज रामकुमार की पुलिस की टीम ने आते ही प्रदीप पुत्र कालूराम को गिरफ्तार किया और अन्य युवकों की पहचान के लिए प्रदीप से पूछताछ की तो उसने बताया कि संदीप पुत्र रामस्वरूप निवासी रुपावास, विक्रम पुत्र हनुमान यहां पर नशा करते हैं और विकास पुत्र निवासी जमाल जो उन्हें नशा देने के लिए आया था वह भाग गया।
इसी दौरान पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए संदीप पुत्र रामस्वरूप निवासी रुपावास और विक्रम पुत्र हनुमान निवासी बकरियांवाली को भी गिरफ्तार कर लिया। नाथूसरी चौपटा पुलिस थाना में चार लोगों पर नशा करने व बेचने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जमाल चौकी इंचार्ज रामकुमार ने बताया कि रुपावास के ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस टीम रुपावास पहुंची तो ग्रामीणों ने एक युवक को बैठा रखा था जिस को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक के द्वारा पहचान कराए जाने पर दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया । जिनके पास से 5 ग्राम 20 मिलीग्राम चिट्टा नशा बरामद किया गया। नाथूसरी चौपटा थाना में नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर संदीप पुत्र रामस्वरूप निवासी रुपावास और विक्रम पुत्र हनुमान निवासी बकरियांवाली को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चौथे युवक विकास निवासी जमाल की तलाश जारी है।
गांव रुपावास के इंद्रपाल, जगदीश, सुभाष चंद्र, हनुमान, बलजीत, रामस्वरूप ने बताया कि कई दिनों से आसपास के गांवों के युवा यहां पर नशा नशा करने के लिए आते रहते थे जिन को रंगे हाथों पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने पहरा देना शुरू किया। और शनिवार को तीन चार युवक जब नशा करने आए तो उन्होंने उनको रोकने की कोशिश की तभी कई युवक भाग गए और एक युवक को बैठा लिया और पुलिस को सौंप दिया।
jyotish, pitru paksha, haryananews, choptanews, sirsanews, indianews, dharam karam, congressnews, congress election, indianews, bjp, bharat jodo yatra, rahul gandhi, shashi tharur, rajasthan news, student union election, junjhnunews,
0 टिप्पणियाँ