बीडीपीओ कार्यालय नाथूसरी चौपटा में ग्रामीणों ने जड़ा कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला, जानिए क्यों लगाया ताला

Advertisement

6/recent/ticker-posts

बीडीपीओ कार्यालय नाथूसरी चौपटा में ग्रामीणों ने जड़ा कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला, जानिए क्यों लगाया ताला

करीब 2 घंटे बाद तहसीलदार नाथूसरी चौपटा ने आकर किसानों को समझाया तो किसानों ने ज्ञापन देकर खोला ताल



चौपटा। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय नाथूसरी चौपटा में बीडीपीओ को ज्ञापन सौंपने आए ग्रामीणों को  कार्यालय में अधिकारी नहीं मिलने पर ग्रामीण भड़क गए। गुस्साए ग्रामीणों ने बीडीपीओ कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और वहीं धरने पर बैठ गए।

 सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने करीब 2 घंटे तक बीडीपीओ कार्यालय को ताला लगाकर सरकार व प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। बीडीपीओ कार्यालय पर ताला लगाने की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार नाथूसरी चौपटा अरविंद यादव ने धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और ठोस आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौपकर धरना समाप्त किया। व कार्यालय का ताला खोला।

 बंसीलाल, सुरजीत, महेन्द्र रूपावास, ओम, अर्जुन, बलबीर, ओमप्रकाश, रोहतास, कृष्ण कुमार, बिमला, विद्या, सिलोचना, रचना, धांपा, इंद्रो, सरोज, सुलोचना, कमला, प्रकाश ममेरा, जगदीश रूपावास, बेदपाल,  सन्तोष, रामस्वरूप, तुलसी राम, राजेन्द्र कुमार, जयपाल, महाबीर ने बताया कि मंगलवार को वह नाथूसरी चौपटा बीडीपीओ कार्यालय में कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष कार्यालय पहुंचे तो कोई अधिकारी नहीं मिला कई देर इंतजार करने के बाद कोई नहीं आया तो ग्रामीण गुस्सा हो गए और ग्रामीणों ने बीडीपीओ कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया और सरकार व प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। 

उन्होंने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में
प्राकृतिक आपदा की वजह से खरीफ फसल नरमा, कपास ग्वार बाजरा मुंगफली सहित अन्य सभी
फसले 'खराब हो चुकी जिसकी तुरन्त प्रभाव से विषेश गिरदावरी करवा कर उचित मुआवजा व क्लेम दिया जाए।  पिछले ढाई सालो से पंचायत भंग के बाद गांवों के विकास की जम्मेवारी खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम सचिव की लगाई गई जो की इन अधिकारीयो ने गांव के विकास की ओर कोई ध्यान नही दिया जिसकी उच्च स्तरीय जाँच करवाई जाए। 2022 का बकाया मुआवजा किसानो को दिया जाएं। पशुओं में फैली बिमारी लंपी वायरस 'जैसे भयानक विमारी के रोकथाम के उचित प्रबन्ध किया। जिला सिरसा में फैले चिट्टे के नशे पर रोक लगाई जाए।

 

सौर उर्जा के कनैक्शन में हो रही धांधली ली को तुरन्त रोका जाए व जल्दी बकाया कनैक्शन दिया जाए। इन मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार अरविंद यादव को सौंपा।  

cmoharyana, bdpo, nathusari chopta, indianews, choptaplus, hindinews, meenubeniwal, tehsil nathusari chopta, jyotish, pitru paksha, haryananews, choptanews, sirsanews, indianews, dharam karam, congressnews, congress election, indianews, bjp, bharat jodo yatra, rahul gandhi, shashi tharur, rajasthan news, student union election, junjhnunes, sportsnews, khel samachar, teamindia, t20, worldcup,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ