मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के सिरसा में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जब 9 किले जमीन की मालकिन एक महिला पेंशन बनवाने की फरियाद लेकर पहुंची तो मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ पात्र व्यक्ति को पेंशन का लाभ मिलेगा। जो व्यक्ति पात्र नहीं है, उसे यह लाभ नहीं दिया जाएगा। उन्होंने महिला को कहा कि वह 9 किले जमीन की मालकिन है और ढाई लाख रुपये सालाना उसकी इनकम है, ऐसे में उसकी बुढ़ापा पेंशन नहीं बन सकती।
महिला ने जब मुख्यमंत्री को अपनी तीन बेटियों के बारे में बताया तो मुख्यमंत्री ने तत्काल महिला को 1 लाख रुपये अपने ऐच्छिक कोटे से देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महिला की पेंशन इसलिए नहीं बन सकती क्योंकि इसमें 5 किले जमीन तक की अनिवार्यता है। 1 लाख रुपये की सहायता सहायता उसकी बेटियों को ध्यान में रखकर जरुर दी गई है।
एक शिकायत सुनते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने गांव के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल और शहरों के लिए नगर दर्शन पोर्टल बनाया है। गांव और शहर के लोग अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को इन पोर्टल पर डाल सकते हैं। इससे सड़क, नाली, तालाब, पानी आदि की मांग डाली जा सकती है। ग्रामीणों द्वारा डाली गई मांग विभाग के पास पहुंच जाती है और विभाग प्राथमिकता के आधार पर संबंधित मांगों को पूरा कर रहा है।
पानी चोरी करने वालों पर हो कार्रवाई
एक शिकायत सुनते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि खेत की आखिरी टेल तक पानी पहुंचाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। कुछ जगहों पर पानी की चोरी करने की शिकायतें आ रही हैं। ऐसे लोगों पर विभाग द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। विभाग ऐसा करने वालों पर तत्काल एफआईआर दर्ज करवाए। कुछ लोग बीच में पानी की चोरी कर लेते हैं, इससे आखिरी टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता। मुख्यमंत्री ने किसानों को फव्वारा विधि से सिंचाई करने के लिए भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज धरती पर पानी सीमित मात्रा में है। हमें इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए, जिन भी इलाकों में पानी की कमी है, उन इलाकों में किसानों द्वारा फव्वारा विधि अपनाकर सिंचाई करनी चाहिए। सरकार इस संबंध में 85 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है।
ओवरफ्लो तालाबों पर पहले किया जाए कार्य
एक शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि ओवरफ्लो तालाबों पर पहले कार्य किया जाए। जहां-जहां पर ऐसे हालात हैं, वहां पौंड अथॉरिटी के माध्यम से तालाबों को खाली करवाया जाए और उनका जीर्णोद्धार भी किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन तालाबों में ओवरफ्लो है, उनके पानी को आसपास की नदी व नालों में डाला जाए। अन्यथा पंप से पानी की निकासी की जाए।
अवैध कब्जों को करवाया जाए तत्काल खाली
एक शिकायत सुनते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जहां-जहां पर अवैध कब्जे हैं, उन्हें जिला प्रशासन तत्काल खाली करवाए। अवैध कब्जों की जमीन पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। प्रदेश में कहीं भी अवैध कब्जा नहीं रहने दिया जाएगा। जहां अवैध कब्जा है, उन्हें नोटिस देकर तत्काल खाली करवाया जाए।
नशे की शिकायतों पर सुनवाई करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार नशे पर नियंत्रण करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। युवा नशे से दूर रहें और खेल में उनकी रुचि बढ़े इसके लिए प्रदेशभर में व्यायामशालाएं खोली जा रही हैं। उन्होंने विशेष जौर देते हुए कहा कि सिरसा और फतेहाबाद जिले में ज्यादा से ज्यादा व्यायामशालाएं खोली जाए और युवाओं को खेल की ओर प्रेरित किया जाए। यह उनके लिए बेहद लाभकारी होगा।
ढाणी मिठनपुर के ग्रामीणों की 24 घंटे बिजली मुहैया करवाने की मांग पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बिजली विभाग को तत्काल इस पर अमल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग इस ढाणी को गांव माने और स्पेशल केस बनाकर यहां 24 घंटे बिजली देना सुनिश्चित करे। सिरसा में अंध विद्यालय को 8वीं से 10वीं तक किए जाने और उसके लिए बजट बढ़ाने की मांग को मुख्यमंत्री ने तत्काल स्वीकार करते हुए इसे पूरा करने के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ