आईटीआई नाथूसरी चोपटा में दीक्षांत समारोह का आयोजन, 350 छात्र-छात्राओं को वितरित किए प्रमाण पत्र, अव्वल रहने वाले छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

Advertisement

6/recent/ticker-posts

आईटीआई नाथूसरी चोपटा में दीक्षांत समारोह का आयोजन, 350 छात्र-छात्राओं को वितरित किए प्रमाण पत्र, अव्वल रहने वाले छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

 


चौपटा।  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाथूसरी चौपटा के प्रांगण में श्री विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।  जिसमें 350 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दीक्षांत समारोह में  मुख्य अतिथि सीएम विंडो मनोनीत सदस्य अनिल कासनियां,  विवेक पूनियां, पूर्व प्रधानाचार्य पालाराम कासनिया, समाजसेवी बलराम कासनिया ने विशेष तौर पर शिरकत की। संस्थान में प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र - छात्राओं को सम्मानित किया गया।  

प्रधानाचार्य रमेश कुमार, अधीक्षक नत्थूराम , भूप सिंह, श्याम सिंह वर्ग अनुदेशक,  शेरचंद पलंबर अनुदेशक ने अभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि अनिल कासनियां ने सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी व प्रमाण पत्र सौंपे। 

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा, निजी उधोगों में 75 प्रतिशत आरक्षण हरियाणा के अभ्यर्थियों को देकर बहुत बड़ा कार्य किया है और चौपटा क्षेत्र में समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने लाइब्रेरी की व्यस्थाएं करवा कर सराहनीय कार्य किया है । इस दौरान सफल छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। तथा अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र - छात्राओं को पुरूस्कार वितरित किये। प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने कहा कि इस वर्ष संस्थान का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा। जो कि काफी सराहनीय है। 

इसके अलावा विद्युतकार अनुदेशक मुंशी राम, अनूप पूनियां प्रारूपकार सिविल अनुदेशक, किरण बाला आशुलिपि हिंदी अनुदेशिका व सुनीता रानी कोपा अनुदेशिका को उनके व्यवसाय में उत्कृष्ट परिणाम के लिए सम्मानित किया गया।  

इस अवसर पर प्रधानाचार्य  रमेश कुमार, नत्थूराम अधीक्षक, भूप सिंह व  श्याम सिंह वर्ग अनुदेशक, शेरचंद पलंबर अनुदेशक व समस्त स्टाफ ने आये हुये सम्मानित अतिथियों व आभार व्यक्त किया व सभी छात्र/छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिये शुभ कामनायें दी। संस्थान के शिक्षुता अधिकारी ने कहा कि आईटीआई से सफल छात्र- छात्राओं को अपना पंजीकरण


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ