नाथूसरी चौपटा ब्लॉक समिति के निवर्तमान चेयरमैन वीरेंद्र सहू ने समृद्धि मिशन का किया शुभारंभ, राजकीय विद्यालय हजीरा में बच्चों को भेंट किए 21 सजावटी पौधे व गमले

Advertisement

6/recent/ticker-posts

नाथूसरी चौपटा ब्लॉक समिति के निवर्तमान चेयरमैन वीरेंद्र सहू ने समृद्धि मिशन का किया शुभारंभ, राजकीय विद्यालय हजीरा में बच्चों को भेंट किए 21 सजावटी पौधे व गमले

चौपटा। नाथूसरी चौपटा ब्लॉक समिति के निवर्तमान चेयरमैन वीरेंद्र सहू ने समृद्धि मिशन के तहत  लोगों को जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान का शुभारंभ राजकीय विद्यालय हंजीरा से शुरू किया। इस दौरान वर्णिका सहू फ्रूट नर्सरी के तत्वाधान में 21 सजावटी पौधे व 21 गमले विद्यार्थियों को भेंट किए गए।  


समृद्धि कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए वीरेंद्र सहू ने बच्चों को जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए शिक्षा की ओर ध्यान देने का आह्वान किया।  उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए समृद्धि मिशन का शुभारंभ राजकीय विद्यालय हजीरा से शुरू किया गया है। 


और इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए गांव गांव के स्कूलों में बच्चों अभिभावकों व स्टाफ सदस्यों को अपने खेतों में उगाई सब्जी, फल अपनाने, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण इत्यादि के लिए प्रेरित किया जाएगा।


 हंजीरा विद्यालय में 21 प्रकार के सजावटी पौधे और गमले देकर बच्चों को इन पौधों की देखभाल की जिम्मेवारी दी गई। इस मौके पर मुख्य अध्यापक सुबे सिंह, रतीराम, राज कुमार, अशोक कुमार, आत्माराम, रमेश कुमार, हरपाल सिंह, संदीप कुमार सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ