Choptaplus चंडीगढ़ में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता हैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्ट्स में स्वामी विवेकानंद डिफेंस अकेडमी अरनियां वाली के 20 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर पदक हासिल किए। जिनमे 12 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर मेडल व 2 ब्रोंज मेडल विजेता खिलाड़ियों को एकेडमी के प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में एसडीएम जयवीर यादव ने सम्मानित किया।
स्वामी विवेकानंद स्कूल व डिफेंस एकेडमी अरनिया वाली के प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह का एसडीएम जयवीर यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। स्कूल प्रबंधक रामकिशन खोथ और अकेडमी की प्रबंधक कुलवंतो बैनीवाल ने एसडीएम का स्वागत किया।
हिंदी में प्रभावशाली आवेदन पत्र कैसे लिखे? जानिए आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका
कुलवंतो बैनीवाल ने बताया कि 9 से 11 सितंबर के बीच चंडीगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यो की टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें पूरे भारत से करीब 600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिनमे स्वामी विवेकानंद डिफेंस के 20 खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किए जिनमें 12 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक व 2 कांस्य पदक हासिल कर हरियाणा का नाम रोशन किया। इनमें से जिन खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतें है वह खिलाड़ी रशिया में नवंबर में आयोजित प्रतियोगिता में खेलेंगे।
मंगलवार को स्कूल के बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सिरसा एसडीएम जयवीर यादव ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि आज खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी पूरे विश्व मे अपना परचम लहरा रहे हैं , ओर हरियाणा के खिलाड़ी किसी पहचान के मोहताज नही है।
बच्चों को आशीर्वाद देते हुए जयवीर यादव ने बच्चों को ओर ज्यादा खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम मे स्कूल संचालक रामकृष्ण खोथ, कांता खोथ, निहाल सिंह, अनिता सैनी कोच, रामेश्वर कोच, राहुल , सरला मेडम, रोहताश जांगड़ा, देवदत्त मोठसरा, सुशील मेडम, रवि कम्बोज, राजकुमार, सोनम मेडम,पवन मौजूद रहे।
jyotish, pitru paksha, haryananews, choptanews, sirsanews, indianews, dharam karam, congressnews, congress election, indianews, bjp, bharat jodo yatra, rahul gandhi, shashi tharur, rajasthan news, student union election, junjhnunes, sportsnews, khel samachar, teamindia, t20, worldcup,
0 टिप्पणियाँ