Choptaplus news : पिछले काफी समय से लंबित है। बार-बार इसको लेकर तिथि स्थगित की जाती रही हैं। इससे प्रदेश के लाखों युवाओं रोष बढ़ता जा रहा था।पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से संयुक्त पात्रता परीक्षा का इंतजार कर रहे हरियाणा के 11.40 लाख युवाओं का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। हरियाणा में ग्रुप सी के 32 हजार पदों के लिए सीईटी 5, 6 और 7 नवंबर को आयोजित की जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह जानकारी हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन शून्यकाल के दौरान दी। मनोहर लाल ने कहा कि सीईटी परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से करवाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बता दें कि संयुक्त पात्रता परीक्षा पिछले काफी समय से लंबि त है। बार-बार इसको लेकर तिथि स्थगित की जाती रही हैं। इससे प्रदेश के लाखों युवाओं रोष बढ़ता जा रहा है। पहले यह परीक्षा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग करने जा रहा था लेकिन बाद में आयोग ने हाथ खड़े कर दिए थे और हरियाणा सरकार ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। पिछले एक माह से परीक्षा एक ही दिन में कराई जाए या फिर शिफ्टों में। एनटीए परीक्षा को एक ही दिन में कराने पर अड़ी थी। अब फैसला ले लिया गया है कि परीक्षा तीन दिनों तक होगी। परीक्षा आयोजित कराने को लेकर प्रदेशभर के युवा कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ