कांग्रेस 7 सितंबर से शुरू कर रही अपनी *"भारत जोड़ो यात्रा।
राहुल गांधी 3000 किलोमीटर से ज्यादा की पदयात्रा में खुद रहेंगे मौजूद।
150 दिन की पदयात्रा खुद राहुल गांधी करेंगे।
बीच में अगर किसी वजह से कांग्रेस की यात्रा में ब्रेक हुआ ,
तो राहुल वहीं से यात्रा शुरू करेंगे जहां वो छोड़ कर गए थे।
यात्रा के दौरान किसी होटल या रिसॉर्ट में नहीं रूकेंगे राहुल गांधी।
हर दिन यात्रा जहां समाप्त होगी, वहीं लगाया जाएगा टेंट।
राहुल गांधी समेत सभी बड़े नेता ठहरेंगे उसी टेंट में।
यात्रा में 50 लोग परमानेंट होंगे, जो पूरी यात्रा में राहुल के साथ रहेंगे।
50 लोग जिस प्रदेश से यात्रा गुजर रही होगी वहां के होंगे।
AICC की तरफ से शामिल होने वाले वॉलंटियर से मांगे जा रहे आवेदन।
दिग्विजयसिंह द्वारा फाइनल किए दो रूट को दिया जा रहा अंतिम रूप।
यात्रा रोजाना 20 से 25 किलोमीटर चलेगी।
हर प्रदेश में होंगी कुछ जनसभाएं भी।.
0 टिप्पणियाँ