पर्यटन विभाग बीकानेर के उपनिदेशक श्री कृष्ण कुमार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा 02 अगस्त से 15 अगस्त तक हनुमानगढ़ जिले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत मंगलवार को गोगामेड़ी मंदिर के सामने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम से हुआ। जिसमें स्थानीय लोक कलाकारों व राजेश नाथ एन्ड पार्टी ने बीन-भपंग के जरिए समां बांध दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री नरेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में देवस्थान विभाग व गोगामेड़ी पंचायत क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु ओर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बुधवार को भी गोगामेड़ी में ही होगा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
उपनिदेशक श्री कृष्ण कुमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 03 अगस्त को गोगामेड़ी मंदिर के सामने, 04 अगस्त को कलेक्ट्रेट परिसर, 05 अगस्त को गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, 06 को टाउन के एनएमपीजी कॉलेज, 07 और 08 अगस्त को जंक्शन के डिस्ट्रिक्ट पार्क, 09 व 10 अगस्त को भटनेर गढ़ की पोल, 11 अगस्त को टाउन के गुरुद्वारा सुखासिंह मेहताब सिंह, 12 अगस्त को टाउन रेलवे स्टेशन, 13 अगस्त को जंक्शन रेलवे स्टेशन परिसर, 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रशासन की ओर से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम स्थल पर और 15 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान आगंतुकों के स्वागत हेतु मशक वादन प्रस्तुत किया जाएगा। श्री कृष्ण कुमार ने जिले के सभी लोगों से इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ