दयानंद स्कूल चौपटा में अलंकरण समारोह आयोजित, स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में जय हो.., देश मेरा रंगीला... गानों पर देश भक्ति से सराबोर हुए विद्यार्थी

Advertisement

6/recent/ticker-posts

दयानंद स्कूल चौपटा में अलंकरण समारोह आयोजित, स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में जय हो.., देश मेरा रंगीला... गानों पर देश भक्ति से सराबोर हुए विद्यार्थी

चौपटा । दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौपटा में अलंकरण समारोह व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या डॉ अंजु शर्मा ने कहा कि भारत को स्वतंत्र हुए 75 वर्ष पूर हो गए है तथा पूरा भारत इसे अमृत महोत्सव के तौर पर मना रहा है।

 उन्होने बताया कि स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियाँ देकर देश के प्रति सम्मान प्रकट किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल चेयरमैन भरतसिंह कासनिया, विजेन्द्र गोदारा, प्राचार्या डॉ अंजु शर्मा व उपप्राचार्या शिखा गोदारा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया ।

    उसके बाद बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सारे वातावरण को देश प्रेम से भर दिया। दूसरी कक्षा के छात्र नक्श ने भगतसिंह पर भाषण देकर सभी को भाव विभार कर दिया। विद्यालय की छात्राओं ने जय हो, देश मेरा रंगीला गीत पर नृत्य कर सभी के झूमने पर विवश कर दिया। 

इसी कड़ी में अलंकरण समारोह का भी आयोजन किया ।  जिसमें स्कूल काऊसलिंग के सदस्यों को बैच पहनाकर उनका अभिनन्दन किया । स्कूल हैड ब्वॉय अंकित सुपुत्र रणबीर सिंह, हैड गर्ल अंजु सुपुत्री लीलूराम, वाईस हैड ब्वॉय रोहित सुपुत्र हनुमान कूकणा, वाईस हैड गर्ल किरण सुपुत्री देशराज को बैच लगाए गए। 

वहीं अनुशासन व खे ल मंत्री के रूप में चंद्रशखर सुपुत्र नरसी बैनीवाल व सांस्कृतिक मंत्री के रूप में आंचल ने शपथ ली।

 स्कूल के पांचों हाऊस के बच्चों को हाऊस कैप्टन वाईस हाऊस कैप्टन व प्लैग फलैग ब्वाय के बैच भी प्रदान किए गए। इसी श्रृंखला में अंकित की माता सुमित्रा देवी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को जोश से भर दिया। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल चेयरमैन भरतसिंह कासनियां द्वारा सभी आए हुए अभिभावकगण का धन्यवाद किया ।  



फ़ोटो । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ