सीडीएल गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकल नाथूसरी चोपटा के 7 छात्रों का जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड में चयन, मिलेंगे 240000 रुपए सालाना

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सीडीएल गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकल नाथूसरी चोपटा के 7 छात्रों का जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड में चयन, मिलेंगे 240000 रुपए सालाना

Chopta Plus News  चौधरी देवी लाल राजकीय बहुतकनीकी संस्थान नाथूसरी चौपटा के 7 छात्रों का चयन  जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड कंपनी में हुआ है।  संस्थान के प्राचार्य विवेक वोहरा ने सभी सफल छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी है। 



यह जानकारी देते हुए संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी राजकुमार दास ने बताया कि  जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड विजयनगर कर्नाटक में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र अंकित यादव, चंद्रहास, रितेश बरनवाल, व इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग के छात्र अनिल कुमार, विजेंद्र यादव, कन्हैया राज और प्रभात का चयन हुआ है। 
उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान चयनित छात्रों को 240000 रुपए सालाना मिलेंगे। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 320000 रुपए सालाना का पैकेज मिलने लग जाएगा।    

उन्होंने बताया कि संस्थान में इन सभी सफल  छात्रों का प्राचार्य विवेक वोहरा ने विभाग अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, विपिन आहूजा, अंजू गर्ग, आशीष शर्मा ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी।  तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अभी नौकरी की चयन प्रक्रिया चल रही है आने वाले समय में और भी छात्र-छात्राएं नौकरियां प्राप्त करेंगे।
 haryananews, jobnews, choptapolytecnicnews, nathusari chopta, jswsteel, 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ