गोगामेड़ी से धोक लगाकर लौटते समय पिक अप दुर्घटनाग्रस्त, 4 श्रद्धालुओं की मौत

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गोगामेड़ी से धोक लगाकर लौटते समय पिक अप दुर्घटनाग्रस्त, 4 श्रद्धालुओं की मौत

 


हरियाणा के कालांवाली और पंजाब के रमामंडी से सटे गांव नारंग में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में बठिंडा के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक बच्ची भी है। दुर्घटना में 6-7 व्यक्ति घायल भी हुए हैं, जिनको अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ये सभी राजस्थान के गोगा मेड़ी से बठिंडा लौट रहे थे। हादसे को लेकर कालांवाली पुलिस छानबीन में लगी है।बताया गया है कि बठिंडा में कबाड़ मजदूर का काम करने वाले कुछ परिवार पिकअप गाड़ी में राजस्थान के गोगा मेड़ी धार्मिक स्थल पर पूजा के लिए गए थे। पिकअप गाड़ी में 20 लोग सवार थे। कुछ लोगों को पिकअप गाड़ी के पिछले हिस्से में दूसरी छत बनाकर बैठाया गया था। मंगलवार को वे वापस बठिंडा आ रहे थे तो हरियाणा के नारंग गांव में रामा मंडी के पास पिकअप के ड्राइवर के नियंत्रण खो दिए जाने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया।


पिकअप पर छत बनाकर बैठे लोग नीचे गिरे


पिकअप के नीचे उतरने के बाद जो लोग इसकी दूसरी छत पर बैठे थे, वे एक एक कर नीचे गिरने लगे। इससे नीचे गिरे लोगों को गंभीर चोटें आई। घायलों को इलाज के लिए मंडी और कालांवाली ले जाया गया। उपचार के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई। अन्य को इलाज के लिए बठिंडा रेफर किया गया। बठिंडा ले जाते समय एक और व्यक्ति की मौत हो गई। मृतकों में पांच साल की एक बच्ची भी शामिल है

यह भी पढ़ें : 

भाजपा नेत्री टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट का गोवा में निधन, करोड़ो फेन्स में शोक की लहर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ