प्यारी बहना संस्था के स्थापना दिवस पर महिला सम्मान समारोह व रक्तदान शिविर 18 अगस्त को, जानिए संस्था के समाजसेवा के कार्यों के बारे में...

Advertisement

6/recent/ticker-posts

प्यारी बहना संस्था के स्थापना दिवस पर महिला सम्मान समारोह व रक्तदान शिविर 18 अगस्त को, जानिए संस्था के समाजसेवा के कार्यों के बारे में...

नोहर। प्यारी बहना संस्था की और से स्थापना दिवस के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर यहां के भादरा रोड़ स्थित संस्था के नवनिर्माण भवन का उद्घाटन किया जायेगा । आगामी 18 अगस्त को प्रातः 10 बजे आयोजित समारोह में महिला सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जायेगा । यह जानकारी संस्था भवन परिसर में शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था अध्यक्ष सोनू चारण ने दी ।


पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए  चारण  ने बताया कि संस्था का गठन 18 अगस्त 2013 को हुआ । संस्था का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सर्वांगीण विकास, उनकी सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान का हैं। संस्था की ओर से बेसहारा, शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग महिलाओं के पुर्नवास का प्रयास किया जाता है । संस्था अब तक करीब 100 महिलाओं का परिवार से मिलन व पुनर्वास करवा चुकी है । अब संस्था के परिसर में 72 महिलायें प्रवास कर रही है। दानदाताओं और भामाशाहों के सहयोग से यह आधुनिक सुविधाओं से मुक्त भवन बनकर तैयार है


इस कार्यक्रम में 31 मार्च 2020 के बाद सरकारी सेवा में चयनित, विगत शिक्षा सत्र में कक्षा 8 व स्नातक में 70 प्रतिशत से कक्षा 10 व 12 में 75 प्रतिशत से अधिक, कोविड महामारी के दौरान सेवा करने बेटे की शादी में दहेज न लेने, खेल-कूद में राज्य स्तर पर भाग लेने वाली छात्रायें निर्वाचित जन प्रतिनिधियों व वीरांगना हुई महिलाओं का सम्मान किया जायेगा इसके साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता देव फाउंडेशन इंण्डिया की डायरेक्टर देवा ठाकुर करेगी व मुख्य अतिथि उप - नेता प्रतिपक्ष राजस्थान सरकार पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि विधायक अमित चाचाण, जिला कलक्टर हनुमानगढ़ नथमल डिडेल केन्द्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय के निदेशक काशीराम गोदारा प्रधान सोहन दिल नगरपालिका अध्यक्ष मोनिका खटोतिया, सेवानिवृत आई.पी.एस. ग्रीस चावला व शिक्षाविद् सुभाष चारण रहेगें । मुख्य वक्ता रोनी रमन होगी । कार्यक्रम में हिमांचल प्रदेश की रूद्राम डांस पार्टी की और से भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेगी


प्रेस कान्फ्रेंस में सचिव प्रेमदान, कोषाध्यक्ष मोहनलाल के साथ-साथ राजेन्द्र सहारण, भालसिंह आर्य व निर्मला शर्मा भी उपस्थित रहें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ