15,000 रूपये रिश्वत लेते हुए कृषि पर्यवेक्षक को रंगे हाथों पकड़ा,

Advertisement

6/recent/ticker-posts

15,000 रूपये रिश्वत लेते हुए कृषि पर्यवेक्षक को रंगे हाथों पकड़ा,


नोहर। यहां एसीबी की टीम ने एक रिश्वतखोर कृषि पर्यवेक्षक को रिश्वत की राशि सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

जानकारी के अनुसार यहां के गांव मलवाणी में कार्यरत कृषि पर्यवेक्षक दयाराम ने परिवादी सतवीर की कृषि भूमि में डिग्गी निर्माण के लिए स्वीकृत राशि करीब 3 लाख 40 हजार देनें के बदले 40 हजार रुपए घूस की मांग की।  


इस संबंध में आरोपी ने 10-15 दिन पहले परिवादी के मोबाईल पर फोन कर बताया कि मेने आपका चयन आपके खेत में डिग्गी निर्माण हेतु करवा दिया है। आपको तीन लाख चालीस हजार रुपये मिलने हैं। 

अगर आप मुझे उक्त कार्य हेतु 40 हजार रूपये रिश्वत के दोगे तो ही आपके उक्त तीन लाख 40 हजार रूपये पास करूंगा, वरना में ये डिग्गी की फाल केन्सिल करवा दूंगा।  


परिवादी सतवीर द्वारा कहने पर की मेरे पास इतने रुपये नहीं है तो उसने कहा की चलो 20 हजार तो देने ही पड़ेगें, इससे कम नहीं होगा वरना आपकी फाईल अटक जायेगी। इसकी शिकायत परिवादी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से की। शिकायत का सत्यापन के बाद आज परिवादी से 15,000 /- रूपये रिश्वत लेते हुए आरोपी दयाराम कृषि पर्यवेक्षक को रंगे हाथों पकड़ा गया। रिश्वत राशि आरोपी दयाराम के पहने कुर्ते की दाहिनी साईड की जेब से बरामद की गई। ट्रेपकर्ता टीम ब्यूरो टीम सदस्य जगदीशराय, विनय विशाल, वरूण कुमार, संदीप कासनिया, राजेश, राजेन्द्र प्रसाद,  अमन भादू, ओमप्रकाश सोनी आदि शामिल हैं



रतनपुरा तहसील नोहर जिला हनुमानगढ श्री दयाराम पुत्र श्री रामेश्वर, उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत बरवाली तहसील नौहर जिला हनुमानगढ़ हाल कृषि पर्यवेक्षक ग्राम पंचायत मलवानी तहसील नोहर जिला हनुमानगढ़


सुभाषचन्द्र पुलिस निरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो*


आरोप -- हनुमानगढ़ परिवादी सतवीर की कृषि भूमि मलवानी ग्राम में है। परिवादी की कृषि भूमि में डिग्गी निर्माण हेतु ई मित्रा नोहर से कृषि विभाग में अप्लाई किया था जिस पर करीब 10-15 दिन पहले कृषि ग्राम सेवक श्री दयाराम का परिवादी के मोबाईल पर फोन आया और उन्होंने मुझे बताया कि मेने आपका चयन आपके खेत में डिग्गी निर्माण हेतु करवा दिया है,  

आप मलवानी ग्राम में आकर मुझसे मिल लो। इस पर मैं ग्राम सेवक श्री दयाराम के पास गया तो उन्होंने मुझे कहा कि आपका चयन मैंने करवाया है ओर आपको तीन लाख चालीस हजार रुपये मिलने हैं। अगर आप मुझे उक्त कार्य हेतु 40 हजार रूपये रिश्वत के दोगे तो ही आपके उक्त तीन लाख 40 हजार रूपये पास होंगे, वरना में ये डिग्गी की फाईल केन्सिल करवा दूंगा। परिवादी सतवीर द्वारा कहने पर की मेरे पास इतने रुपये नहीं है तो उसने काह की चलो 20 हजार तो देने ही पड़ेगें, इससे कम नहीं होगा वरना आपकी फाईल लटक जायेगी। जिस पर रिश्वती मांग का दिनांक 28.07.2022 को गोपनीय सत्यापन करवाया गया। जिसमें परिवादी से आरोपी द्वारा 20,000/-रूपये रिश्वत की मांग कर 5000/- रूपये ले लिये और शेष 15000/- ओर मांग की जिस पर आज दिनांक 04.08.2022 को परिवादी से 15,000 /- रूपये रिश्वत लेते हुए आरोपी दयाराम कृषि पर्यवेक्षक को रंगे हाथों पकड़ा गया। रिश्वत राशि आरोपी दयाराम के पहने कुर्ते की दाहिनी साईड की जेब से बरामद की गई. घटनास्थल खुली जगह और भीडभाड़ होने के कारण सुरक्षा दृष्टि को मध्यनजर रखते हुए मौके से | रवाना होकर राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्राम मलवानी पहुचें जहां पर कार्यवाही जारी है। .


ट्रेपकर्ता टीम

ब्यूरो टीम सदस्य  जगदीशराय, विनय विशाल  वरूण कुमार,  संदीप कासनिया,  राजेश  राजेन्द्र प्रसाद,  अमन भादू ओमप्रकाश सोनी स्वतंत्र गवाह श्री अमित कुमार व श्री पवन गहलोत, देवेन्द्र बिश्नोई पुलिस अधीक्षक भ्र.नि.ब्यूरो बीकानेर रेंजबीकानेर  भगवान लाल सोनी महानिदेशक महोदय

 सवाईसिंह गोदारा उपमहानिरीक्षक पुलिस

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ