Good News सुपर-100 लेवल 2 की परीक्षा में रूपावास स्कूल के 10 विद्यार्थियों का चयन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

Good News सुपर-100 लेवल 2 की परीक्षा में रूपावास स्कूल के 10 विद्यार्थियों का चयन

 


सुपर-100 लेवल 2 की परीक्षा  मे रा.व.मा.वि. रूपावास ने रचा इतिहास , प्रदेश में सबसे ज्यादा एक ही विद्यालय से 10 विद्यार्थियों का अंतिम चयन


सुपर 100 (JEE/NEET) बैच 2022-24 के लिए लेवल-2 की परीक्षा मे रा.व.मा.वि. रूपावास के 10 विद्यार्थियों का चयन IIT-JEE/NEET की प्रतियोगी परीक्षा के लिये हुआ है । लेवल-2 की परीक्षा पास करने के उपरांत अब विद्यार्थी को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा (आइआइटी जेईई) की तैयारी हरियाणा सरकार द्वारा निजी कोचिंग संस्थान विकल्प के सहयोग से रेवाड़ी केंद्र तथा ऑनलाइन माध्यम से बिल्कुल मुफ्त करवाई जायेगी।

          विद्यालय के प्रिंसिपल श्री रघुबीर शर्मा जी ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत और कर्मठ तथा मेहनती स्टाफ को दिया । उन्होंने सभी विद्यार्थियों और समस्त स्टाफ सदस्यों को बधाई दी व विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । उन्होंने बताया की राज्य लेवल की ऐसी परीक्षाओ मे 10 विद्यार्थियों का चयन होना विद्यालय व गांव के लिए बड़े गौरव की बात है।


चयनित विद्यार्थी -

प्रतीक सुपुत्र श्री सुनील कुमार

सुनीता सुपुत्री श्री निहाल सिंह

मनीषा सुपुत्री श्री रविन्द्र सिंह

अश्विनी सुपुत्र श्री ताराराम

नरेन्द्र सुपुत्र श्री सुनील कुमार

सचिन सुपुत्र श्री रोहताश कुमार

प्रिंस सुपुत्र श्री राजेंद्र 

अमिता सुपुत्री श्री विनोद कुमार

प्रशांत सुपुत्र श्री सुरेश कुमार 

मनीष सुपुत्र श्री दारा सिंह

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ