CDLU में मेहंदी व उत्सव पकवान की प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को मिलेगा नगद इनाम, जानिए प्रतियोगिता में भाग लेने के नियम व शर्तें...

Advertisement

6/recent/ticker-posts

CDLU में मेहंदी व उत्सव पकवान की प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को मिलेगा नगद इनाम, जानिए प्रतियोगिता में भाग लेने के नियम व शर्तें...

 


सिरसा 26 जुलाई।  चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के युवा कल्याण निदेशालय, द्वारा तीज महोत्सव पर 29 जुलाई को मेहंदी  व उत्सव पकवान की प्रतियोगिताओं  का आयोजन करवाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए युवा कल्याण  निदेशक डॉ.  मंजू नेहरा ने बताया कि इन  प्रतियोगिताओं   के विजेता विद्यार्थियों को नगद इनाम प्रदान किया जायेगा।  उन्होंने बताया की प्रथम पुरस्कार 1100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 750 रुपये और तृतीय पुरस्कार 500 रुपये दोनों प्रतियोगिताओं  के विजेता प्रतिभागियों को दिये  जायेगे । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र दिया जायेगा। एक उत्सव पकवान  प्रतिभागी को घर से ही बना कर लानी है। उन्होंने बताया की इस सम्बन्ध में सभी विभागाध्यक्षों एवं  विश्वविद्यालय से सम्बंधित महाविद्यालयों  के प्रधानाचार्यों को सूचित कर दिया गया है और प्रत्येक यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट से तथा कॉलेज से एक एक विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकता है। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी को अपना नाम सम्बंधित संस्थान से 28 जुलाई दोपहर दो बजे तक ईमेल के माध्यम से भेजना होगा।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ