गांव कुम्हारिया का छोरा बना भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक -CAG में अफसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत संदीप बैनीवाल का कैग में डिविजनल अकाउंटेंट ऑफिसर हरियाणा सर्कल के पद पर चयन,

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव कुम्हारिया का छोरा बना भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक -CAG में अफसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत संदीप बैनीवाल का कैग में डिविजनल अकाउंटेंट ऑफिसर हरियाणा सर्कल के पद पर चयन,

संदीप बैनीवाल 

Reporter: Naresh Beniwal 9896737050

Chopta Plus News, Success Story ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने से कोई भी असुविधा आड़े नहीं आ सकती। ग्रामीण क्षेत्रों के युवा मेहनत और लगन के बल सफलता की बुलंदियां हासिल कर गांव व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के अंतिम छोर पर पड़ने वाले गांव कुम्हारिया (सिरसा) Kumharia Sirsa Haryana के किसान इंद्रपाल बैनीवाल के बेटे income tax inspector संदीप बैनीवाल का भारत के नियंत्रक और महालेखाकार परीक्षक  (CAG) में डिविजनल अकाउंटेंट ऑफिसर हरियाणा सर्कल के पद पर  चयन हुआ है। गांव के होनहार बेटे  का comptroller and  auditor general of India -CAG में  DAO  Haryana circle के पद पर होने पर गांव में खुशी का माहौल है । छोटी उम्र में ही संदीप बैनीवाल की यह दूसरी नौकरी है।  कोल्हापुर महाराष्ट्र में कार्यरत इनकम टैक्स इंस्पेक्टर संदीप बैनीवाल ने एसएससी, सीएचएसएल, एसबीआई, रेलवे सहित कई परीक्षाएं पास कर क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया।


ग्रामीणों का कहना है कि संदीप ने मेहनत से पढ़ाई करके गांव व प्रदेश का नाम देश में रोशन किया है।  


राजस्थान की सीमा से सटे हरियाणा के सिरसा जिले के गांव कुम्हारिया में हमेशा ही शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहता है। लेकिन गांव के किसान इंद्रपाल बैनीवाल के होनहार बेटे संदीप बैनीवाल ने सभी असुविधाओं को दरकिनार कर अपनी मेहनत और लगन के बल पर छोटी उम्र में दूसरी नौकरी हासिल की है। संदीप कि सफलता पर पिता इंद्रपाल  व माता कृष्णा देवी  फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने बताया कि  संदीप ने 12वीं तक की शिक्षा शाह सतनाम सिंह बॉयज स्कूल सिरसा से ग्रहण की। फिर दिल्ली  से बीएससी और सोनीपत से b.ed की पढ़ाई पूरी की। फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गया। संदीप शुरू से ही पढ़ाई में होशियार था तथा पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई में जुटा रहता। संदीप का साल 

2016 में एसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल 2016 परीक्षा में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ। इस पद पर 17 सितंबर 2018 को जॉइनिंग की।   तथा वर्तमान में कोल्हापुर महाराष्ट्र में कार्यरत है।   इस दौरान एसएससी, सीएचएसएल, एसबीआई, रेलवे द्वारा आयोजित परीक्षाओं में भी सफलता हासिल की।  


एसएससी द्वारा सीजीएल एग्जाम 2019 में आयोजित परीक्षा में भाग लेकर संदीप ने 434 वीं रैंक हासिल की है। और कैग में डिविजनल अकाउंटेंट ऑफिसर के पद पर चयन होने  के बाद अब हरियाणा सर्कल में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विभाग में डिविजनल अकाउंटेंट ऑफिसर के रूप में सेवाएं देने का मन बनाया है।  इसके लिए इनकम टैक्स इंस्पेक्टर से नौकरी छोड़ने की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद CAG में DAO के पद पर जॉइनिंग करेगें। उन्होंने बताया कि छोटा बेटा दीपक बैनीवाल रेवाड़ी कोर्ट में स्टेनो के पद पर कार्यरत है।   उन्होंने बताया कि वह एक किसान परिवार (Farmer Family) से हैं खेतों में दिन-रात काम करने के साथ-साथ उन्होंने अपने दोनों बच्चों की पढ़ाई लिखाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। दोनों बेटे सरकारी नौकरी कर रहे हैं तथा संदीप की तो यह दूसरी नौकरी है। संदीप के दादा दादी रुली चंद बैनीवाल और रामप्यारी का कहना है कि संदीप की सफलता पर उन्हें गर्व है। दोनों पौत्रों ने गांव, क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है। गांव व क्षेत्र के अन्य युवा भी संदीप द्वारा मेहनत और लगन से की गई पढ़ाई से प्रेरणा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करने में जुटे हुए हैं।  संदीप की सफलता पर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई व ग्रामीणों ने संदीप के माता-पिता को बधाई दी।



यह भी पढ़े... Success Story, गांव कुम्हारिया (Kumharia) के किसान की बेटी शैलजा का दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन, छोटी उम्र में है शैलजा की तीसरी नौकरी, जानिए शैलजा की सफलता की कहानी...


जानिए किस प्रकार किसान Farmer सुरेंद्र गाट ने सेम से बंजर जमीन को बनाया उपजाऊ, जहां बीज भी नहीं उगता था वहां लहलहाने लगी फसलें crop , why is agriculture development,

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. Sandeep sir ki m student rhi hu ..unhone students bki bahut help ki h free books , library me free seat yaha tkk free coaching b di h Jin students ki financial condition weak thi unhe ...sir ne meri b help ki thi jo aaj m clerk kinpost pr hu ... ese insaan aajkal bahut rare milte h ..salute sir🙏🙏

    जवाब देंहटाएं