कजाकिस्तान में आयोजित एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप में खेलकर लौटी अल्पना तेतरवाल का पैतृक गांव में भव्य स्वागत

Advertisement

6/recent/ticker-posts

कजाकिस्तान में आयोजित एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप में खेलकर लौटी अल्पना तेतरवाल का पैतृक गांव में भव्य स्वागत

 

सिरसा। हाल ही में कजाकिस्तान में हुई एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेकर लौटी अल्पना तेतरवाल पुत्री जगदीश चन्द्र तेतरवाल का रविवार को अपने पेतृक गांव मोहम्मदपुरिया में पहुंचने पर सर छोटूराम जाट सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन समिति व चौपाल में ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। अल्पना के स्वागत में ग्रामीणों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर अल्पना के साथ उनके कोच एवं भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के सदस्य बसंत सिंह मान भी पहुंचे। सर्वप्रथम अल्पना सर छोटूराम जाट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंची। जहां सांस्कृ तिक कार्यक्रम व फूल मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके अलावा उन्हें स्कूल प्रबंधन द्वारा स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात अल्पना को ऑपन जीप में सवार करके पूरे गांव की गलियों से गुजारा गया। जहां प्रत्येक मौहल्लों व गलियों में अल्पना का फूलों व नोटों की मालाएं पहनाकर और आशीर्वाद देकर ग्रामीणों ने हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण लाल वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि कृष्ण लाल वर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा बोधिक विकास के लिए जितनी जरूरी है उतने ही खेल शारीरिक विकास के लिए अहम भूमिका अदा करते हैं। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को शिक्षा के साथ साथ खेलों में प्रतिभागी होना जरूरी है।  

 https://www.choptaplus.com/2022/07/1400-6.html 


इस पर सर छोटूराम जाट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक सतवीर तेतरवाल, प्रायार्चा शकुन्तला सहारण, निवर्तमान सरपंच प्रतिनिधि रोहताश कुमार, विजय सिंह प्राचार्य जीएसएसएस मम्मड़ खेड़ा, साइकोलॉजिस्ट राजेंद्र जोधपुरिया, गुरभेज सिंह मिनर्वा सी.से.स्कूल संतनगर, देवीलाल सहारण, सतपाल शर्मा, कुलदीप कासनिंया व सुरजीत तैतरवाल सहीत बड़ी संख्या में आस पास के गावों से ग्रामीण, स्कूली बच्चे, अध्यापकगण व युवा मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ