समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम ने कर्मशाना, गुसाईयाना के बाद गांव शक्कर मंदोरी में दो पहिया वाहन चालकों को बांटे हेलमेट

Advertisement

6/recent/ticker-posts

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम ने कर्मशाना, गुसाईयाना के बाद गांव शक्कर मंदोरी में दो पहिया वाहन चालकों को बांटे हेलमेट

चौपटा।  गांव तरकांवाली के प्रमुख समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा समाज हितेषी कार्यों का क्रम लगातार जारी है। इसी कड़ी में दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित करने का बीड़ा उठाया है। क्षेत्र में 30,000 दो पहिया वाहन चालकों को मुफ्त हेलमेट बांटने का लक्ष्य रखा गया है। वीरवार को गांव शक्कर मंदोरी में दो पहिया वाहन चालकों को कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम द्वारा हेलमेट वितरित किए गए। इससे पहले गांव कर्मशाना और गुसाईं याना में हेलमेट वितरित किए जा चुके हैं।



ऐलनाबाद हल्के के शक्कर मंदोरी गांव में कप्तान मीनू बैनिवाल टीम  जोगीवाला की तरफ़ से हेलमेट वितरित किए गए हैं। युवाओं को यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया गया।

यह जानकारी देते हुए सतबीर सहारण ने बताया कि कप्तान मीनू बैनिवाल टीम की तरफ़ से गांव गांव में हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें अब तक 3 गांवों के युवाओं को हेलमेट बांटे गए हैं। पूर्व सरपंच निहाल सिंह ने कहा कि कप्तान मीनू बैनीवाल हल्के में शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक और कई प्रकार के विकास कार्यों को करवा रहे हैं वहीं युवाओं की सुरक्षा के लिए अब हेलमेट बांट रहे हैं यह बहुत ही सराहनीय कार्य है।  

गांव जोगीवाला से देशबंधु बैनीवाल, सतवीर सिंह ने कहा कि समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल की क्षेत्र के लोगों के प्रति सोच सकारात्मक है। जिसके चलते क्षेत्र  में विकास कार्यों को गति मिली है। गांव-गांव में जिम, खेल सुविधाओं, पुस्तकालय और अब हेलमेट वितरित कर युवाओं को आगे बढ़ने में काफी मदद कर रहे हैं।

 इस अवसर पर रणबीर सिंह, सुभाष बैनीवाल, राय सिंह, राज डूडी, प्रीतम बेनिवाल, निहाल सिंह पूर्व सरपंच, भरत सिंह पूर्व सरपंच, शीशपाल पूर्व सरपंच, सुशील प्रधान, हरी सिंह सहारण, सुरेंद्र सरपंच, रामचंद्र पूर्व सरपंच, गजानंद सहारण, सुशील शर्मा, दीवान सहारण, कृष्ण कासनियां, संदीप कासनियां, ओंकार सिंह, बजरंग पंवार, तेजपाल चौकीदार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


फोटो।  गांव शक्कर मंदोरी में हेलमेट वितरित करते कप्तान मीनू बैनीवाल टीम के सदस्य

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ