उपासना सहारण बनी हेड गर्ल , अरुण बैनीवाल बने हेड बॉय, श्री बालाजी स्कूल कागदाना में अलंकरण समारोह आयोजित

Advertisement

6/recent/ticker-posts

उपासना सहारण बनी हेड गर्ल , अरुण बैनीवाल बने हेड बॉय, श्री बालाजी स्कूल कागदाना में अलंकरण समारोह आयोजित



कागदाना, नाथूसरी चोपटा : श्री बाला जी स्कूल कागदाना के प्रांगण में अलंकरण समारोह investiture Ceremony का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के सभी छात्र – छात्राओं ने उत्साहपूर्ण भाग लिया । इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक  संदीप बेनीवाल  , प्राचार्य  रमेश सिंवर ,  श्रीमती सरोज भाम्भू , सुरेंद्र सुथार , संदीप कौर,प्रिया खोथ,मीनू शर्मा सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ तथा समस्त विद्यार्थिगण उपस्थित रहे ।

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ हुई । निदेशक महोदय  ने सभी का  स्वागत करते हुए इस सुअवसर पर अपना वक्तव्य रखा तथा अलंकरण समारोह के महत्व को समझाते हुए नवनिर्वाचित सदस्यों को अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की सीख दी ।

उन्होंने छात्र छात्राओं को सदैव ही अपने कर्तव्यों के प्रति एकनिष्ठ रहने की नसीहत दी । शुक्रवार को हुए मतदान के माध्यम से उपासना सहारण को हेड गर्ल , अरुण बेनीवाल को हेड बॉय , कनिका थेच को भाषा मंत्री , ममता जाखड़ को खेल मंत्री , पायल बेनीवाल को अनुशासन मंत्री व सन्नी जांगड़ा को सांस्कृतिक मंत्री चुना गया । इस दौरान नवनिर्वाचित चुने गए विद्यार्थियों को बैज देते हुए शपथ दिलायी गई कि वे सभी अपने निर्धारित कर्तव्यों को पूर्ण रूप से सत्यनिष्ठा के साथ निभाएंगे । नवनिर्वाचित चुने गए विद्यार्थियों ने स्कूल की बेहतरी के लिए ईमानदारी से काम करने का संकल्प लिया ।



 कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ समारोह  का समापन हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ