आंगनबाड़ी सहायिकाओं का नोटों की मालाएं पहनाकर किया स्वागत, 3 सहायिकाओं की बहाली पर जताई खुशी

Advertisement

6/recent/ticker-posts

आंगनबाड़ी सहायिकाओं का नोटों की मालाएं पहनाकर किया स्वागत, 3 सहायिकाओं की बहाली पर जताई खुशी

ऐलनाबाद।  आंगनबाड़ी वर्करों की हड़ताल के दौरान निलंबित की गई तीन सहायिकाओं की सरकार व विभाग द्वारा सेवाएं बहाल करने पर आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों ने खुशी जताई और तीनों सहायिकाओं को नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया। 

यह जानकारी देते हुए आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन की जिला सचिव प्रमिला चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों की गई हड़ताल के दौरान सरकार ने आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों को निलंबित कर दिया था। अब ममेरा खुर्द से बिदामी देवी, भूरटवाला से संतोष रानी और उमेदपुरा से उषा रानी को बहाल कर दिया गया है।

इसी खुशी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें तीनों  को नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया व उनके आंगनबाड़ी केंद्रों में दाखिल करवाया गया। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई से 29 जुलाई तक दिल्ली में आंगनवाड़ी वर्करों का पड़ाव है इसके बारे में भी विचार विमर्श किया गया।

इस मौके पर इस मौके पर वीरो रानी, सीता देवी, रितु बाला, नीलम, रितु राजपूत, पार्वती, सुनीता, सुमन, माया, सुनीता देवी, संतोष, मीरा सहित कई मौजूद रही।



फोटो। बहाल की गई आंगनबाडी हेल्परों  को नोटों की माला पहना कर स्वागत करते हुए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ