उन्होंने कहा कि आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी का जन्म 01 जून 2005 से 31 मई 2007 के बीच हुआ होना चाहिए तथा अभ्यर्थी ने सत्र 2021-22 में जिला सिरसा में स्थित सीबीएसई / राज्य शिक्षा बोर्ड / अन्य प्रमाणित बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की हो। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का चयन कक्षा 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेरिट से किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर विवरण देख सकते हैं। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी एवं जनवि ओढां के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़े...
0 टिप्पणियाँ