मनीष यादव ने कहा कि हमें हमेशा एक मजबूत पासवर्ड बनाना चाहिए। साथ ही किसी को भी अपने एटीएम कार्ड की जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए । एटीएम कार्ड की सीवीवी व पिन गोपनीय रखना चाहिए । साथ ही समय-समय पर अपने एटीएम कार्ड का पिन बदलना चाहिए । पेमेंट के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को भी हमेशा संभाल कर प्रयोग करना चाहिए । साथ ही उन्होंने जनता यूथ क्लब के सदस्यों से अपील की कि वे भी लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करें ।
इस मौके पर अमर सिंह कासनियां, मनीराम नाई, सुरजीत बरनाला, जनता यूथ क्लब के प्रधान विद्याधर जांगड़ा, कोषाध्यक्ष विकास भारी, सचिव विनोद कड़वासरा, कुलदीप गहलोत व दुकानदार संदीप बैनीवाल, रविंद्र बैनीवाल, सुरेश कासनियां, दिनेश महला, दिनेश शर्मा, सतवीर सिंवर, बलजीत गोदारा, मदन लाल बैनीवाल, संदीप, सुमन यादव, कृष्ण ढिल्लों ,सतपाल कासनियां, कुलदीप डुडी, सतनाम, सुशील सिंधु, रिपुदमन पूनिया, रमेश भारी, राकेश गहलोत, जतिन साईं, कालू गोदारा, राजेश गहलोत आदि मौजूद रहे।
नहराणा बस स्टैंड पर ग्रामीणों ने लोगों को पिलाया ठंडा गन्ने का जूस
चोपटा | खंड के गांव नहराणा के बस स्टैंड पर ग्रामीणों ने निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में लोगों को ठंडा गन्ने का जूस पिलाया । मुकेश सोनी, चंद्र छिंपा, सतवीर शर्मा, भरत बेनीवाल, भूपेंद्र सहारण, नरेंद्र शर्मा ,मनोज पूनिया, सोनू चौहान, दीपक शर्मा, कालू मेडिकल, अध्यापक विनोद, राममूर्ति, श्याम लाल शर्मा, संदीप चौहान, सतवीर बसेर, विजेंद्र शर्मा, मोहर सिंह, शीशपाल, कान्हा जांगड़ा आदि ग्रामीणों व दुकानदारों ने निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में लोगों को ठंडा गन्ने का जूस पिलाया । ज्येष्ठ महीने की गर्मी में चौपटा क्षेत्र के लोग लगातार शरबत जल, तरबूज व गन्ने का जूस पिलाकर लोगों की प्यास बुझा रहे हैं ।
फ़ोटो । गन्ने का जूस निकालते हुए ग्रामीण ।
फ़ोटो । गन्ने का जूस निकालते हुए ग्रामीण ।
0 टिप्पणियाँ