सिरसा, 28 जून। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हरियाणा सरकार ने
विलुप्त होती कलाओं के संरक्षण व कलाकारों की कला को नई पहचान देने के उद्देश्य से
हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के माध्यम से कलाकार पंजीकरण योजना शुरू
की है। विभाग द्वारा शुरू किए गए http://artistregistration.artandculturalaffairshry.gov.in/
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी
है। जिले की विभिन्न विधाओं से संबंधित आर्टिस्ट 31 जुलाई, 2022 तक अपना पंजीकरण
करवा सकते हैं। पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य
है।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़ ने कलाकार पंजीकरण पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस पोर्टल पर कलाकार स्वयं पंजीकरण कर सकते हैं। पोर्टल पर कलाकार को केवल एक ही बार पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण करवाने वाले कलाकारों को आजीविका का मौका मिलेगा। उन्होंने जिला सिरसा के कलाकारों से आह्वान किया है कि वे इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाकर सरकार की इस नई पहल का लाभ उठाएं। कलाकार पंजीकरण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का कार्य पहली जून से आरंभ हो चुका है। कलाकारों की कला को नई पहचान और विलुप्त होती कलाओं के संरक्षण में हरियाणा सरकार की यह पहल अनूठी है। कलाकार पंजीकरण पोर्टल के बारे में अधिक जानकारी के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग , हरियाणा के दूरभाष नंबर 0172-2793896, 2793897 व 2793877 पर संपर्क कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ