चोपटा पुलिस ने पकड़े चार चोर, अरनियावाली और चाहरवाला में हुई चोरियों का पर्दाफाश,

Advertisement

6/recent/ticker-posts

चोपटा पुलिस ने पकड़े चार चोर, अरनियावाली और चाहरवाला में हुई चोरियों का पर्दाफाश,



नाथूसरी चौपटा ।  क्षेत्र के गांव अरनियावाली में  पाइप चोरी मामले में नाथुसरी चौपटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। चाहरवाला में सौर ऊर्जा प्लेट चोरी मामले में भी पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया

 

 

थाना प्रभारी राजाराम ने बताया कि अनिल कुमार पुत्र निरंकार निवासी अरनियावाली ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई‌। रिपोर्ट में बताया कि मेरे घर के सामने ट्यूबेल की 11 लोहे की पाइप अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस सुराग जुटाने में जुट गई पुलिस को मिले सुराग अनुसार पता चला की एक अशोक लीलैंड की गाड़ी में पाइप चोर ले गए हैं क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज जांचने के बाद शक के आधार पर गाड़ी चालक से पूछताछ की गई।

 

पुलिस को सुराग मिला की चोरी की पाइप भट्टू मंडी में एक कबाड़ी को बेच दी गई है मौके पर पुलिस ने रेड की और पाइप बरामद कर ली। भट्टू निवासी कबाड़ी बंटी पुत्र कालूराम निवासी भट्टू मंडी से पूछताछ की तो पता चला उसको यह पाइप हितेश पुत्र नोरंग  निवासी दड़बा कलां बेचकर गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दड़बा कलां में गश्त के दौरान हितेश पुत्र नोरंग को गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया ।

 

 

थाना अधिकारी ने बताया कि अभी भी इसमें एक अन्य व्यक्ति का नाम और है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है और जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

 

गांव चाहरवाला में हुई सौर ऊर्जा प्लेट चोरी मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। मिली  जानकारी अनुसार कुछ दिन पहले विक्रम पुत्र काशीराम निवासी चाहरवाला के खेत से चोर 9 सौर ऊर्जा की प्लेटें चुरा ले गए थे इस मामले में कागदाना चौकी में एक शिकायत दी गई।

 

 

 

शिकायत के आधार पर हेड कांस्टेबल अनिल कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और जांच शुरू की गई जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस पुलिस टीम में शामिल हैड कांस्टेबल संतलाल, निहाल सिंह, सुनील कुमार, शेरसिंह, महावीर, ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान दीपक उर्फ दीपू पुत्र भूप सिंह,सोनू पुत्र सावताराम निवासी गंजा रुपाणा को गिरफ्तार किया गया इसमें थानाधिकारी नाथूसरी चौपटा ने बताया कि अभी गिरफ्तार किए दोनों चोरों को रिमांड पर लिया गया है और क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ