प्रतियोगिता एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बड़ोदरा गुजरात में 16 जून 2022 से 19 जून 2022 तक खेली गई
चौपटा (सिरसा) गांव कुम्हारिया के होनहार ऐथलीट व जेल विभाग यमुनानगर में हेड वार्डर के पद पर कार्यरत दारा सिंह सिहाग ने प्रथम राष्ट्रीय मास्टर्स एथलीट प्रतियोगिता में लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल व हाई जंप में सिल्वर मेडल हासिल कर गांव व प्रदेश का नाम देश में रोशन किया है। यह प्रतियोगिता एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बड़ोदरा गुजरात में 16 जून 2022 से 19 जून 2022 तक खेली गई। गांव कुम्हारिया निवासी दारा सिंह सिहाग जजपा नेता ओपी सिहाग के छोटे भाई हैं। यह जानकारी देते हुए ब्लॉक समिति सदस्य व दारा सिंह सिहाग के छोटे भाई महेंद्र सिहाग ने बताया कि दारासिंह सिहाग ने प्रथम राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स टूर्नामेंट जो कि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बड़ोदरा गुजरात मे 16 जून 2022 से 19 जून 2022 को सम्पन्न हुई। उसमें 50 से 54 साल के आयु वर्ग में लोंग जम्प में गोल्ड मैडल व हाई जम्प में सिल्वर मैडल जीता है। जजपा नेता ओपी सिहाग ने छोटे भाई दारा सिंह की सफलता पर बधाई देते हुए बताया कि दारासिंह सिहाग ने पहले भी प्रदेश स्तर व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियगीताओ में कई गोल्ड , सिल्वर व ब्रॉन्ज मैडल जीते हैं। कालेज की पढ़ाई के समय दारासिंह नेशनल कालेज सिरसा में 2 बार बेस्ट एथलिट रहे हैं व क्रिकेट के बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। दारासिंह सिहाग सिरसा जिले के कुम्हारिया गांव से सम्बंध रखते हैं व ओपी सिहाग के छोटे भाई है । दारा सिंह के पिता चौधरी हरी सिंह सिहाग अपने समय के बहुत अच्छे पहलवान रहे हैं तथा सिरसा जिले में सिहाग परिवार को खिलाड़ियों के परिवार के रूप में जाना जाता है। वर्तमान में दारा सिंह हरियाणा के जेल विभाग में हैडवार्डर की पोस्ट पर यमुनानगर जेल में तैनात हैं। दारा सिंह की सफलता पर गांव कुम्हारिया में खुशी का माहौल है। राममूर्ति सिहाग, राजकुमार, शैलेंद्र सिंह महेंद्र सिंह, सुनील कुमार सहित ग्रामीणों दारा सिंह के परिजनों को बधाई दी। फोटो। गोल्ड व सिल्वर मेडल विजेता ऐड वार्डर दारा सिंह सिहाग
0 टिप्पणियाँ