कागदाना के सरकारी राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति विभाग ने मारा छापा, डिपो संचालक मौके से फरार, कागदाना पुलिस चौकी में दर्ज कराई रिपोर्ट

Advertisement

6/recent/ticker-posts

कागदाना के सरकारी राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति विभाग ने मारा छापा, डिपो संचालक मौके से फरार, कागदाना पुलिस चौकी में दर्ज कराई रिपोर्ट



चौपटा। खंड के गांव कागदाना के सरकारी राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें 39 क्विंटल गेहूं ज्यादा मिला और 1 किवंटल 34 किलोग्राम  चीनी का स्टॉक कम मिला। राशन डिपो संचालक रमेश कुमार छापामार कार्रवाई के दौरान मौके पर नहीं मिल सका। खाद्य आपूर्ति विभाग ने मामले की रिपोर्ट कागदाना पुलिस चौकी में दर्ज करा दी है और डिपो संचालक रमेश कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। 

सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग हिसार और खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सत्येंद्र कौशिक, उप निरीक्षक अंग्रेज सिंह, ऋषि कांत भाटिया की अगुवाई में कागदाना के सरकारी राशन डिपो पर छापा मारा गया।  उप निरीक्षक अंग्रेज सिंह ने बताया कि कागदाना के राशन डिपो में छापे के दौरान 311 क्विंटल गेहूं पाई गई जबकि रिकॉर्ड के अनुसार 272 क्विंटल गेहूं ही होनी चाहिए थी।  39 क्विंटल गेहूं ज्यादा मिली ।जबकि चीनी का स्टॉक 1 किंवटल 34 किलो ग्राम होना चाहिए था परंतु चीनी बिल्कुल भी नहीं मिली।

 डिपो संचालक रमेश कुमार मौके पर नहीं मिलने के कारण उसके सहायक नरेश कुमार  की मौजूदगी में छापामार कार्रवाई की गई और सामान का नापतोल किया गया। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना कागदाना पुलिस चौकी में दे दी गई है तथा संचालक रमेश कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  


खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा पुलिस चौकी कागदाना में सरकारी राशन डिपो संचालक रमेश कुमार के खिलाफ स्टॉक से ज्यादा सामान रखने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा गोदाम को सील कर दिया गया है। गेहूं इत्यादि  खराब होने वाले सामान को ज्यादा दिन तक अंदर नहीं रखा जा सकता। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा दी गई सूचना के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है-- रमित, कागदाना पुलिस चौकी इंचार्ज
फोटो। कागदाना के राशन डिपो पर छापामार कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाइंग व खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ