शाहपुरिया में एकता महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा क्लॉथ हाउस का शुभारंभ, संचालिका संतोष कुमारी को सुभाष चंद्र बोस महिला ग्राम संगठन ने 40000 रुपए की आर्थिक सहायता दी

Advertisement

6/recent/ticker-posts

शाहपुरिया में एकता महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा क्लॉथ हाउस का शुभारंभ, संचालिका संतोष कुमारी को सुभाष चंद्र बोस महिला ग्राम संगठन ने 40000 रुपए की आर्थिक सहायता दी

  


चौपटा। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गांव शाहपुरिया में एकता महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई संतोष कुमारी को सुभाष चंद्र बोस महिला ग्राम संगठन से 40000 रुपए आर्थिक सहायता दिलवा कर गांव में ही कपड़े व मनिहारी स्टोर का शुभारंभ किया । जिसका संचालन संतोष कुमारी द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए खंड कार्यक्रम प्रबंधक भजनलाल ने बताया कि महिला संतोष कुमारी का नाम हरियाणा सरकार की मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना में आया हुआ था जिसके अंतर्गत महिला ने समूह से जुड़ कर अपना व्यवसाय करने हेतु आर्थिक सहायता की मांग की थी। खंड कार्यक्रम प्रबंधक भजनलाल ने बताया कि  संतोष कुमारी को ग्राम संगठन से 40000 रुपए की आर्थिक मदद देकर इनको व्यवसाय आरंभ करवाया गया है।   इस अवसर पर खंड कार्यालय से मनोज बैनीवाल भी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ