चौपटा। नाथूसरी चौपटा में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर स्थानीय दुकानदारों व लोगों में भय व्याप्त है। शनिवार रात को चोपटा के भट्टू रोड पर महेंद्र टायर सर्विस की दुकान में एक महीने में लगातार दो बार चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।
करीब 1 महीने पहले हुई चोरी का मामला दर्ज करने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और उसी दुकान में एक महीने बाद दूसरी बार 70000 रुपए से अधिक के टायरों की चोरी हो गई। पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न करने के विरोध स्वरूप स्थानीय दुकानदारों व आसपास के गांवों के लोगों ने चौपटा के चौधरी देवी लाल चौक पर रोष प्रदर्शन करते हुए सिरसा भादरा, नोहर -भट्टू और चौपटा भादरा रोड को जाम कर दिया।
इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए और चोरों को जल्दी पकड़ कर क्षेत्र में हुई चोरियों का पर्दाफाश करने की मांग की। चौपटा थाना से एसआई मनीष कुमार ने आकर धरनारत दुकानदारों को समझाया और करीब 1 घंटे के बाद रास्तों को खोला गया।
भट्टू रोड पर महेंद्र टायर सर्विस की दुकान पर चोरी होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने दुकान पर जाकर मौका मुआयना किया तथा फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट एसआई ओम प्रकाश को बुलाकर फिंगर प्रिंट लिए गए। इसके साथ ही मोबाइल टावर डंप की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज खंगाले जा रही है। तथा चोरों को जल्दी पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है। धरना प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों को समझाया गया है तथा चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।---- एसआई मनीष यादव नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस
1 महीने पहले मेरी दुकान से करीब 85000 के टायर चोरी हो गए थे और अब मात्र 1 महीने बाद ही फिर से टायर चोरी हो गए और यह टायर 2 दिन पहले ही खरीद कर लाया था। अब चोरी होने के बाद उसका तो काम धंधा ही ठप हो गया है। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जब तक पुलिस जल्दी चोरों को पकड़ कर उसका सामान नहीं दिलवाएगी। तब तक काम धंधा ठप ही रहेगा अब उसके घर की आर्थिक हालत काफी खराब हो रही है। -----महेंद्र सिंह, संचालक महेंद्र टायर सर्विस नाथूसरी चोपटा
0 टिप्पणियाँ