दयानन्द स्कूल चौपटा के विद्यार्थियों ने जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ का किया शैक्षणिक भ्रमण, दांतों के रोगों के कारण व निवारण जाने | Chopta Plus

Advertisement

6/recent/ticker-posts

दयानन्द स्कूल चौपटा के विद्यार्थियों ने जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ का किया शैक्षणिक भ्रमण, दांतों के रोगों के कारण व निवारण जाने | Chopta Plus

 

 

चौपटा । चौपटा के दयानन्द सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 12वीं कक्षा के छात्रों ने जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ के चिकित्सा विभाग का शैक्षणिक भ्रमण किया। छात्र छात्राओं ने डेंटल कॉलेज में दांतो से सम्बंधित सभी समस्याओं का समाधान करना सीखा । वहां के विभागाध्यक्ष डा प्रदीप कम्बोज, प्रधानाचार्या डा अनुपमा और डा शिखा ने आये हुए विद्यार्थियों को दांतों से सम्बंधित सभी समस्याओं से अवगत कराया व् उनके निवारण हेतु अनेक मशीनों के माध्यम से समाधानों से अवगत कराया । इस भ्रमण में अध्यापक कपिल शर्मा, राहुल गर्ग, विकास सोनी, सुमन सावंत ने अपनी विशेष भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों को जे सी डी शैक्षणिक संस्थान का भ्रमण कराया ।

 
नियमित शैक्षिक भ्रमण को पाठ्यक्रम का अहम हिस्सा माना गया हैं । इस शैक्षणिक भ्रमण से मेधावी छात्रों को न सिर्फ देश की समृद्धि से रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा बल्कि उनमें व्यावहारिक रूप से एक-दूसरे के प्रति सहयोग की भावना का भी विकास होगा। शिक्षा के बदलते दौर में और आधुनिकता के कारण जे सी डी शैक्षणिक संस्थान दर्शन के जरिए विद्यार्थियों को नई चीजें सीखने को मिलीं।
फ़ोटो । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ