गिगोरानी के पास दुर्घटना-- सिरसा भादरा रोड पर एसबीआई की कैश वैन कार से टकराकर पलटी

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गिगोरानी के पास दुर्घटना-- सिरसा भादरा रोड पर एसबीआई की कैश वैन कार से टकराकर पलटी

 


चौपटा। नाथूसरी कलां और गिगोरानी के बीच सिरसा भादरा रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कैस वैन और कार की भिड़ंत हो गई। गनीमत यह रही कि कैश वैन में सवार चार बैंक कर्मी और कार में सवार चालक और एक बच्चा सही सलामत बच गए। कैश में रखा कैश भी पूरी तरह सुरक्षित मिल गया। सूचना मिलने पर कागदाना पुलिस चौकी प्रभारी रमित पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आरबीओ चीफ मैनेजर रमेश गुलाटी ने घटनास्थल पर पहुंचकर कैश को कब्जे में लिया।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर रमेश गुलाटी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि माधोसिंघाना से कैश वैन कागदाना एसबीआई ब्रांच में जा रही थी रास्ते में नाथूसरी कलां और गिगोरानी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर बैंक के कर्मचारियों अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कैश वैन और कार की भिड़ंत हुई जिसमें कार का एक टायर फट गया और कैश वैन तीन पलटे खाने से एक साइड के दोनों टायर फट गए। उन्होंने बताया कि गनीमत यह रही कि कैश वैन में  सवार चार बैंक कर्मी और नगदी पूरी तरह सुरक्षित मिल गई। कैश वैन आउटसोर्स पर ली हुई थी। इसकी सूचना कागदाना पुलिस चौकी में दी गई कागदाना पुलिस चौकी इंचार्ज रमित ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गिगोरानी के पास सिरसा भादरा रोड पर एसबीआई बैंक की कैश वैन और कार की भिड़ंत हो गई है सूचना मिलने पर अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया तथा कार चालक को मामूली चोटें आई उन्हें नाथूसरी चौपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि लिखित में शिकायत आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी फिलहाल कैश वैन में रखी नकदी सुरक्षित है और बैंक कर्मी भी सुरक्षित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ