चौपटा प्लस। पूर्व राज्यसभा सांसद और राजस्थान के पूर्व मंत्री भाजपा नेता रामनारायण डूडी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा राजस्थान में जा रही तूड़ी को रोकना गलत है। अकाल के समय में चौधरी देवीलाल ने तो तूड़ी से भरी हुई ट्रेनों को राजस्थान में भेजी थी। सांसद रामनारायण डूडी गांव जमाल में समाजसेवी ओम प्रकाश डूडी के घर पहुंचे। जमाल में रामनारायण डूडी का पूर्व सरपंच डुगरमल डूडी, पाला राम डूडी, सुरेश, सुभाष, वेद प्रकाश कस्वां, सुरजीत, राकेश डूडी ने जोरदार स्वागत किया गया और पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर पूर्व लोकायुक्त सचिव पी पी सिंह, समाजसेवी छोटू राम डूडी सहित कई गणमान्य नेता साथ रहे।
पूर्व सांसद रामनारायण डूडी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आपस में भाई चारे के साथ रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा राजस्थान में जा रही तूड़ी को रोकना गलत है यह तो कुदरत की देन है और पशुओं के लिए राजस्थान में चारा होता नहीं हमेशा ही हरियाणा से सूखा चारा ले जाया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि एक बार अकाल के समय चौधरी देवीलाल ने तो तूड़ी की ट्रेनें भरकर राजस्थान में भेजी थी। समाजसेवी ओमप्रकाश डूडी के घर पहुंचने पर पूर्व सांसद रामनारायण डूडी का भव्य स्वागत किया गया।
0 टिप्पणियाँ