चोपटा -- सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को आगे बढ़ाते हुए गांव शाहपूरिया बेटों की तरह ही जलवा पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव शाहपूरिया निवासी सुरेंद्र सिंह के बेटे सुरेश कुमार के पुत्री के रूप में लक्ष्मी प्राप्त हुई। बेटी मन्नत के जन्म पर मां ममता ने जलवा पूजन की रस्म निभाई। गांव की महिलाओं ने मंगलगीत गाए व मिठाई बांटकर खुशी जताई।
इस अवसर पर दादा दादी सुरेंद्र सिंह और सावित्री देवी ने कहा कि वह बेटी को भी बेटों के समान तवज्जो देते हैं इसीलिए पोत्री मन्नत के जन्म की खुशियां मनाई है उन्हें पोत्री के जन्म पर काफी खुशी है।
इस मौके पर दंपति सुरेश कुमार और ममता ने कहा कि उन्होंने कभी भी बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं समझा है उनके घर बेटी ने लक्ष्मी के रूप में जन्म लिया है और इस बिटिया की पढ़ाई लिखाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। अब समाज में बदलाव आ रहा है। बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर परिवार की महिलाओं ने मंगल गीत गाकर खुशी मनाई । परंपरागत व पूरे रस्मो रिवाज के साथ जलवा पूजन की रस्म अदा की गई।
सुरेश कुमार के सराहनीय कार्य की लाइफलाइन लैब से डॉ मनोज बैनीवाल, वर्मा लैब से हनुमान वर्मा , जगदीश शर्मा , सुभाष चंद्र, विकास कुमार, प्रहलाद वर्मा, दलबीर सिंह, रुली राम सहित कई गणमान्य लोगों ने सराहना की।
0 टिप्पणियाँ