सीडीएल गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकल कॉलेज नाथूसरी चौपटा में सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगावली व वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सीडीएल गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकल कॉलेज नाथूसरी चौपटा में सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगावली व वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन


चोपटा। चौधरी देवी लाल राजकीय तकनीकी संस्थान नाथूसरी चौपटा में वार्षिक सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगावली का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को् सम्मानित किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य विवेक वोहरा, कंप्यूटर एचओडी राजेंद्र शर्मा, एचओडी विपिन आहूजा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया। मंच संचालन ट्रेंनिंग प्लेसमेंट अधिकारी राजकुमार दास ने किया। कार्यक्रम में मनोज कुमार, सुशील कुमार, प्रीति बाला ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया।

सीडीएल पॉलिटेक्निकल कॉलेज नाथूसरी चौपटा में कोरोना काल के चलते 3 साल बाद हुए कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। शुभारंभ करते

हुए प्राचार्य विवेक वोहरा ने कहा कि कॉलेज में हरियाणा सहित देश के विभिन्न राज्यों से पढ़ने वाले छात्र छात्राएं उच्च पदों पर आसीन होकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं । उन्होंने इस मौके पर पूर्व छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया । छात्र छात्राओं ने हरियाणवी, पंजाबी, बिहारी, उत्तर प्रदेश और राजस्थानी संस्कृतियों से ओतप्रोत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर सभी का मन मोह लिया। इसके साथ ही देश भक्ति से शराबोर गीत और कविताओं व नाटक के माध्यम से सभी को भावविभोर कर दिया।  





प्रतिभाशाली प्रियंका, विशाल कुमार मिश्रा, विदूषी, आर्यन, वंशिका, रजनीश, आशीष, विशाल, युवराज, गुरमीत, शिवानंद, प्रवीण, निखिल राज सहित कई प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अभिषेक सागर, जग मेल, रुमिता, अभिनीत, प्रीति बाला, मंजू सहारण, सुशील कुमार चालक जमाल, मनोज दहिया, मंजू अहलावत, आशीष शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फोटो। सीडीएल गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकल कॉलेज नाथूसरी चौपटा में वार्षिक सम्मान समारोह का शुभारंभ पर मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करते प्राचार्य विवेक वोहरा

प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए और कार्यक्रम में भाग लेते छात्र-छात्राएं व स्टाफ सदस्य

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ