एलआईसी में विकास अधिकारी इंद्र कुमार गोयल की अनूठी पहल, सेवानिवृत्ति का अंतिम महीना मना रहे हैं सेवानिवृत्ति उत्सव के रूप में

Advertisement

6/recent/ticker-posts

एलआईसी में विकास अधिकारी इंद्र कुमार गोयल की अनूठी पहल, सेवानिवृत्ति का अंतिम महीना मना रहे हैं सेवानिवृत्ति उत्सव के रूप में

 
चौपटा। एलआईसी में विकास अधिकारी इंदर कुमार गोयल सेवानिवृत्ति का अंतिम महीना सेवानिवृत्ति उत्सव के रूप में मना रहे हैं । अनूठी पहल के तहत इंद्र कुमार गोयल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय रायपुर में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों एवं अन्य सामाजिक कार्य करने वालों को सम्मानित किया। अखिल भारतीय सेवा संघ की टीम ने रायपुर स्कूल को 1 पंखा, 5 स्कोरे पक्षियों के पानी पीने के,150 बच्चों को कॉपी पेन व पानी की बोतलें दे कर सम्मानित किया। वहीं स्कूल के सभी स्टाफ को भी संगठन का मोमेंटो दे कर सम्मानित किया। इंद्र कुमार गोयल ने डॉ अंबेडकर लाईब्रेरी पहुंचे और लाइब्रेरी में पढने वाले विद्यार्थियों से बातचीत कर समस्याओं को जाना। एलआई सी में विकास अधिकरी इंद्र कुमार कुमार 31 मई को सेवानिवृत हो रहे हैं। इंद्र कुमार गोयल ने अपनी सेवानिवृत को 1 महीने तक सेवानिवृत उत्सव मनाएंगे। इंद्र कुमार गोयल ने सेवानिवृत उत्सव 1 मई से 31 मई तक रखा है। इन्द्र कुमार गोयल 60 वर्ष तक की सेवा का 60 प्रकार के सामाजिक कार्य और 60 ही प्रकार के उपहार दे कर खुशी जाहिर कर रहे हैं। 




इंद्र कुमार गोयल 1 मई से हर आए दिन सामाजिक कार्य जैसे रक्तदान शिविर, स्कूल में जा कर बच्चों को सम्मानित करना, गोशाला में हरा चारा देना, पक्षियों के लिए स्कोरे मुहैया करवाना, पार्कों में पेड़ पौधे लगाना, गरीब लड़कियों की शादी करवाना जैसे कार्य कर रहे हैं। इंद्र कुमार गोयल के इस सेवानिवृत उत्सव की जमकर प्रशंसा हो रही है। सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम इंदौरा ने कहा कि अगर ऐसी सोच प्रत्येक कर्मचारी व अधिकारी में होगी तो बड़े स्तर पर समाज में परिवर्तन आयेगा। देश को मजबूत करने का सबसे बड़ा माध्यम स्कूल है। स्कूल में जा कर इंद्र कुमार गोयल ने जी विद्यार्थियों का हौंसला व हिम्मत बढाई है वाक्या में ही काबिल ए तारीफ है। विक्रम इंदौरा ने कहा कि इंद्र कुमार गोयल के इस प्रकार के सामाजिक कार्य हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। हम सभी को अपने अपने स्तर पर इस प्रकार के सामाजिक कार्य करने चाहिये। इस अवसर पर अंबेडकर क्लब के प्रधान चौधरी सूरजीत सिंह, अध्यपिका संतोष भाटिया,विजय सिंह, मोहर सिंह, प्रवीण हुड्डा, कमल भाम्भु, ओमप्रकाश मीणा, राधेश्याम, गुंजन, डॉ जुगलाल,भजनलाल, कमल, सुनील, कलावती लूणा, सरोज, राखी तंवर, चंदुलाल, ऋषीकेश, जयभगवान, अंजना गोयल, परमजीत माँडियां, संतोष राज, पूनम रानी आदि सैंकड़ों लोग मौजुद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ