भाजपा निकाय चुनाव गठबंधन की जगह अकेले लड़ेगी। हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा

Advertisement

6/recent/ticker-posts

भाजपा निकाय चुनाव गठबंधन की जगह अकेले लड़ेगी। हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा

हिसार, हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 46 शहरों में होने वाले निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी। पार्टी ने हरियाणा सरकार में अपनी सहयोगी जननायक जनता पार्टी (JJP) से किनारा कर लिया है। BJP ने यह फैसला हिसार में दो दिन से चल रही प्रदेशस्तरीय बैठक में लिया। भाजपा का यह फैसला JJP और हरियाणा सरकार में शामिल डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के लिए बड़ा झटका है जो निकाय चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ने की बात कहते रहे हैं।



हिसार में दो दिन से चल रही मीटिंग खत्म होने के बाद शनिवार शाम को हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि पार्टी निकाय चुनाव गठबंधन की जगह अकेले लड़ेगी। धनखड़ के अनुसार, भाजपा नगर परिषदों में पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेगी। नगर पालिकाओं में पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने हैं या नहीं, इसका फैसला संबंधित जिले की पार्टी इकाई करेगी। निकाय चुनाव को लेकर हरियाणा भाजपा की बैठक 1 जून को पंचकूला में होगी जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ