शराब सस्ती, शिक्षा दोगुनी महंगी के नारों से गूंजा चोपटा, सरकारी भर्तियों को पूरा करवाने और सीईटी की परीक्षा जल्दी करवाने की मांग को लेकर अभ्यार्थियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

शराब सस्ती, शिक्षा दोगुनी महंगी के नारों से गूंजा चोपटा, सरकारी भर्तियों को पूरा करवाने और सीईटी की परीक्षा जल्दी करवाने की मांग को लेकर अभ्यार्थियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

 


हरियाणा में लंबित पड़ी सरकारी भर्तियों को पूरा करवाने व सीईटी की परीक्षा करवाने को लेकर नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के विद्यार्थियों ने रोष जताते हुए  सीएम हरियाणा के नाम तहसीलदार नाथूसरी चौपटा को सौंपा ज्ञापन, विद्यार्थी बोले " पिछले 2 वर्षों से नहीं हो रही सीईटी की परीक्षा, हरियाणा पुलिस के चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति भी अधर में"  


चौपटा । हरियाणा में लंबित पड़ी सरकारी भर्तियों को पूरा करवाने व सीईटी की परीक्षा करवाने को लेकर नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम तहसीलदार नाथूसरी चौपटा को ज्ञापन सौंपा व रोष जताया । राहुल, मनोज कुमार, पिंकी, सुनील, सुनीता, विकास ,अनिल, कविता, रामविलास,हनुमान, राकेश ,पवन ,सोनू आदि क्षेत्र के दर्जनों विद्यार्थियों ने सबसे पहले चौपटा में रैली निकालकर सरकार का विरोध जताया । 

उन्होंने शिक्षा टैक्स फ्री करो, सीईटी का पेपर जल्दी लो, हरियाणा पुलिस में नव चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति जल्द करो आदि नारे लगाएं । विद्यार्थियों ने ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों को लेकर कहा कि हरियाणा पुलिस की भर्ती वर्ष 2018-2019 में निकली थी ।  कोरोना काल के कारण भर्ती प्रभावित हुई परंतु अब सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लेकिन अभी तक नवचयनित युवाओं को नियुक्ति नहीं दी गई है ।  


इसे लेकर हमारी मांग है कि चयनित युवाओं को जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए । इसके अलावा सीईटी का पेपर भी पिछले 2 वर्षों से नहीं हो रहा है जिसके कारण सभी भर्तियां रुकी हुई हैं ग्राम सचिव, कैनाल पटवारी आदि भर्तियां जो वर्ष 2018-2019 में घोषित की गई थी उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है । पिछले काफी समय से भर्तियां न होने के कारण युवा परेशान हैं । साथ ही इंडियन आर्मी की भर्ती नहीं हो रही हैं

 जिस कारण बहुत से तो युवा तो ओवरएज हो गए है ।  उनकी सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द लंबित पड़ी सरकारी भर्तियों को पूरा करवाएं जाए व सीईटी की परीक्षा जल्द आयोजित करवाई जाए ताकि अन्य भर्तियां पूरी हो सके ।  
फ़ोटो । तहसीलदार नाथूसरी चौपटा को ज्ञापन सौंपते हुए विद्यार्थी। 
रैली निकालकर विरोध जताते हुए विद्यार्थी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ