विलुप्त होती प्रजातियों के मॉडल प्रदर्शित कर बीएमसी गुसाईंयाना ने पूरे देश में किया हरियाणा का नाम रोशन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

विलुप्त होती प्रजातियों के मॉडल प्रदर्शित कर बीएमसी गुसाईंयाना ने पूरे देश में किया हरियाणा का नाम रोशन

 


चौपटा । अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2022 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण चेन्नई तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में हरियाणा की तरफ से जैव विविधता प्रबंधन समिति ग्राम पंचायत गुसाईआना द्वारा लगाई गई स्टाल की सभी ने सराहना की । प्रदर्शनी में देश के 28 राज्यों की तरफ से जैव विविधता विषय पर प्रदर्शनीयां लगाई गई । जिसमें हरियाणा की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी में विलुप्त होती प्रजाति हिरण, सांडा, ब्लैकबक, केर, जाल, रोहिडा, सहित कई प्रकार के मॉडल प्रदर्शित किए गए । जैव विविधता प्रबंधन समिति ग्राम पंचायत गुसाईआना के प्रधान विनोद कुमार बिश्नोई ने बताया कि चेन्नई के कलैवनार अरंगाम ऑडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय जैव विविधता प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों की 28 स्टालें लगाई गई । जिसमें पूरे हरियाणा की तरफ से गुसाईआना जैव विविधता प्रबंधन समिति में हरियाणा जैव विविधता बोर्ड के चेयरमैन विनीत गर्ग व वैज्ञानिक अधिकारी प्रकाश मेहता सहित निवर्तमान सरपंच विनोद कुमार, कमेटी सदस्य सुनीता, निजू, पवन माली सहित कुल 6 सदस्यों ने प्रदर्शनी में भाग लिया । उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के विलुप्त होती प्राकृतिक वस्तुओं के मॉडल बनाकर दर्शाए गए । जिनमें मुख्य रुप से पशु पक्षियों में हिरण, सांडा, ब्लैकबक, प्राकृतिक जड़ी बूटियों में केर जाल, रोहिडा आदि के मॉडल बनाकर प्रदर्शित किया गया ।


 इसके अलावा ग्रामीण प्राकृतिक वस्तुओं से बनाया आचार, देशी नुस्खे, देशी दवाइयां, पेपर बैग, पेपर फाइल आदि को प्रदर्शित किया गया । उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में आए भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन जलवायु मंत्री भूपेंद्र यादव ने स्टाल का निरीक्षण किया और सराहना की । इसके साथ ही मंत्री भूपेंद्र यादव ने निवर्तमान सरपंच विनोद कुमार को हरियाणा के सिरसा जिले के गांव गुसाईंआना कि बीएमसी कमेटी को पर्यावरण बचाने व जैव विविधता पर कर रहे सराहनीय कार्य के लिए मदद देने का भी आश्वासन दिया । इसके अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से आए नेताओ, पर्यावरणविदों व अधिकारियों ने जैव विविधता प्रबंधन समिति ग्राम पंचायत गुसाईआना द्वारा लगाई गई स्टाल की सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ