ऋग्वेदा पब्लिक स्कूल शक्कर मंदोरी के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताए नशे के दुष्प्रभाव

Advertisement

6/recent/ticker-posts

ऋग्वेदा पब्लिक स्कूल शक्कर मंदोरी के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताए नशे के दुष्प्रभाव



चौपटा।  ऋग्वेदा पब्लिक स्कूल शक्कर मंदोरी में नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा मुक्त सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय शक्कर मंदोरी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने नशा मुक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव बताए। और नशे को किस तरह समाज से खत्म किया जा सकता है इस पर लोगों को जागरूक किया है । इस मौके पर स्कूली बच्चों को नशा न करने और नशे को रोकने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्या उपासना सभरवाल ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है इससे सभी को बच कर रहना चाहिए। 
उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत स्कूल में नशा मुक्ति सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर नशे के दुष्प्रभाव बताए जा रहे हैं। इसी के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने नशे के दुष्प्रभाव बताए।  नशे से कैसे बचा जा सकता है। इस पर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर रोहतास, दलीप सिंह, ग्राम सुधार कमेटी प्रधान सुशील सहारण, बेटी युवा क्लब की प्रधान मनीषा सतवीर सहारण, जॉनी शर्मा, दीवान सहारण, देवत राम, प्रताप फौजी, सुशील शर्मा, संजय सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ