जनता यूथ क्लब चौपटा ने सीएचसी में मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्स डे, क्लब सदस्यों व चिकित्सकों ने प्रथम नर्स लेडी फ्लोरेंस नाइटेंगल की फोटो पर पुष्प अर्पित कर किया नमन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

जनता यूथ क्लब चौपटा ने सीएचसी में मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्स डे, क्लब सदस्यों व चिकित्सकों ने प्रथम नर्स लेडी फ्लोरेंस नाइटेंगल की फोटो पर पुष्प अर्पित कर किया नमन


चौपटा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथूसरी चौपटा में जनता यूथ क्लब चौपटा के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय नर्स डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब सदस्यों व चिकित्सकों ने प्रथम नर्सिंग लेडी फ्लोरेंस नाइटेंगल की फोटो पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और सीएचसी में कार्यरत नर्सों को सम्मानित किया गया।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथूसरी चौपटा के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में डॉ नवनीत, डॉ मीनल, डॉ रोहित, डॉ अनिल, डॉ जावेद, डॉ कृतिका, एएनएम सुखदेवी बैनीवाल, नर्सिंग ऑफिसर राजबाला, रीना रानी, जसपाल कौर, शारदा देवी, मुक्ता, निर्मला, पुष्पा, मंजू, पूनम, वीरपाल और यूथ क्लब के अध्यक्ष विद्याधर जांगड़ा, अमर सिंह सोनी, विनोद कड़वासरा ने प्रथम नर्सिंग लेडी फ्लोरेंस नाइटेंगल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित कर नमन किया।


इस दौरान नर्स सुखदेवी बैनीवाल ने बताया कि फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म 12 मई 1820 को हुआ और उनकी मृत्यु 13 अगस्त 1910 को हुई । फ्लोरेंस विश्व की पहली नर्स थी उनकी याद में हर वर्ष 12 मई को नर्स डे मनाया जाता है ।  


इसी के तहत नाथूसरी चौपटा सीएचसी में जनता यूथ क्लब चौपटा के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय नर्स डे पर कार्यक्रम आयोजित कर सराहनीय कार्य किया है  । इस मौके पर कुलदीप, राजेश गहलोत, राधेश्याम मास्टर, राजेंद्र, विकास भारी, जतिन साईं, सुनील जाखड़, चंद्रभान, रामजी, अनूप, राकेश, रमेश, गौतम मेहता, सुदेश कुमार, रायसिंह, रमेश कुमार, संदीप गाट, गौरी शंकर सहित कई गणमान्य लोगों ने फर्स्ट लेडी नर्स फ्लोरेंस नाइटेंगल को नमन किया।

फोटो ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ