आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को चार साल की सजा, 50 लाख रुपए जुर्माना और 4 प्रॉपर्टीज सीज

Advertisement

6/recent/ticker-posts

आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को चार साल की सजा, 50 लाख रुपए जुर्माना और 4 प्रॉपर्टीज सीज

 



हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में अदालत ने 4 साल की सजा सुनाई है। साथ ही 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इसमें से 5 लाख रुपये सीबीआई को दिए जाएंगे। जुर्माना न भरने पर 6 महीने की सजा अतिरिक्त भुगतनी पड़ेगी। कोर्ट में बचाव पक्ष की दिव्यांगता के आधार पर सहानुभति रखने की दलील को स्वीकार नहीं किया। अदालत ने हेली रोड, पंचकूला, ,गुरुग्राम, असोला की संपत्तियां भी सीज करने के आदेश दिए। सीबीआई के वकील अजय गुप्ता ने बताया कि आरोपी ने 10 दिन का समय दिया जान की मांग की, ताकि मेडिकल रिपोर्ट करवाई जा सकें। परंतु कोर्ट ने कहा कि जो मेडिकल टेस्ट करवाने हैं, जेल में करवाए। सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें कस्टडी में ले लिया गया। सजा सुनाए जाने के वक्त उनके बेटे अभय चौटाला और उनके पोते अर्जुन भी उनके साथ थे। वहीं अभय चौटाला ने कहा कि फैसले पर कहा कि वे हाइकोर्ट जाएंगे। इस संबंध में वकीलों के साथ राय करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ