शहीद कृष्ण कुमार के शहीदी दिवस पर कार्यक्रम 30 मई को

Advertisement

6/recent/ticker-posts

शहीद कृष्ण कुमार के शहीदी दिवस पर कार्यक्रम 30 मई को

 

चौपटा। गांव तरकांवाली के जांबाज सिपाही शहीद कृष्ण कुमार के 23 वें शहीदी दिवस पर 30 मई को शहीदी स्मारक यरकांवाली में कार्यक्रम आयोजित कर नमन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए शहीद कृष्ण कुमार युवा क्लब के सदस्यों ने बताया कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल, टीम मीनू बैनीवाल, ग्रामवासी व क्षेत्र के गणमान्य शिरकत करेंगे। इस दौरान हरियाणवी सिंगर प्रीति चौधरी, वंदना व मोटीवेशनर रोनी रमन देश भक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां पेश करेंगी। 



परिचय भारतीय सेना में सत्रहवीं में जाट रेजीमेंट का बहादुर सिपाही कृष्ण कुमार निवासी तरकांवाली जिला सिरसा कारगिल की सबसे दुर्गम चोटी टाइगर हिल्स पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए 30 मई 1999 को शहीद हो गया था। लेकिन अपनी बहादुरी के बल पर 8 सैनिकों को मौत की नींद सुला दिया था। भीष्ण गोलीबारी और सर्दी के कारण सेना कृष्ण का पार्थिव शरीर बरामद नहीं कर पाई थी 45 दिन बाद बर्फ में शहीद का शव मिल गया जिसे लेकर भारतीय सेना के जवान 16 जुलाई को गांव  पहुंचे और पू्रे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया। शहीद कृष्ण कुमार की सेना में पहली नियुक्ति श्रीनगर में हुई थी और अंत तक वही रहे सैनिक के साथ-साथ अच्छे वालीवाल खिलाड़ी के रूप में ग्रामीण उन्हें याद करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ