संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMS) 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपीएससी के नोटिफिकेशन के अनुसार कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जाम (CMS) 2022 के जरिए कुल 687 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। इसी के साथ यूपीएससी सीएमएस 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जबकि नोटिफिकेशन यूपीएससी की ही वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएससी सीएमएस 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 26 अप्रैल 2022 है। जबकि परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया जाएगा।
आयु सीमा
यूपीएससी सीएमएस 2022 के लिए आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की उम्र 1 अगस्त 2022 तक 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इन पदों पर होगी भर्ती
यूपीएससी सीएमएस परीक्षा के जरिए केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा, दिल्ली नगर निगम में सामान्य ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी, रेलवे में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी।
ये है एजुकेशन क्वालिफीकेशन
एमबीबीएस ने वालों के पास चिकित्सा अधिकारी बनने का शानदार मौका है। कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जाम में वे ही उम्मीदवार सम्मिलित हो सकते हैं जिन्होंने भारतीय चिकित्सा परिषद मान्यता प्राप्त किसी स्थान से एमबीबीएस डिग्री पूरी की हो।
0 टिप्पणियाँ