चोपटा । खंड के गांव शक्कर मंदोरी स्थित बाबा धूड़नाथ महाराज की समाधि स्थल पर नवरात्रि पूर्ण होने पर नवमी को हवन यज्ञ का आयोजन किया गया व कन्याओं को भोजन करवाया गया । यह जानकारी देते हुए पंडित श्रीभगवान शर्मा ने बताया कि बाबा धूड़नाथ महाराज की समाधि स्थल पर रविवार को विधिवत हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने आहुति डाली । उन्होंने बताया कि हवन में विष्णु शर्मा व पूनम शर्मा ने पूजन किया । सभी भक्तजनों ने पूर्ण आस्था के साथ हवन में आहुति डालकर सुख समृद्धि की कामना की व माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
पंडित श्रीभगवान शर्मा ने बताया कि हर बार नवरात्रों में सत्यनारायण महाराज समाधि स्थल पर माता रानी की पूजा करते हैं। उन्होंने बताया कि मान्यता है कि 9 दिनों तक विधिवत पूजा करने से मनोरथ सिद्ध होता है व माता का आशीर्वाद मिलता है । इस मौके पर संत सत्यनारायण महाराज, पंडित श्रीभगवान शर्मा, पंडित मुरलीधर सारस्वत, शेर सिंह, बलराम सहारण, निहाल सिंह, पवन, सुरजीत, जॉनी शर्मा, छोटूराम, महेंद्र, जगतपाल, कालूराम, विष्णु शर्मा, पूनम शर्मा, रोहतास, सतपाल सहित ग्रामीण मौजूद रहे ।
फ़ोटो । हवन यज्ञ में भाग लेते हुए भक्तजन ।
0 टिप्पणियाँ