शुरुआती जानकारी के अनुसार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में ज़हरीली गैस होने की वजह से चार युवकों की हुई मौत
हरियाणा के हिसार में उकलाना क्षेत्र के बुड्ढा खेड़ा गांव में मंगलवार शाम को जहरीली गैस के कारण 4 युवकों की मौत हो गई। चारों युवक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक में सफाई करने उतरे थे। मृतकों में 3 बुड्ढा खेड़ा गांव के ही थे, जिनकी पहचान 28 वर्षीय सुरेंद्र, 25 वर्षीय महेंद्र, 26 वर्षीय राकेश के रूप में हुई है। वहीं एक 27 वर्षीय राहुल हसनगढ़ गांव का था। इन चारों के शवों को टैंक से निकाला जा रहा है।जानकारी के मुताबिक, बुड्ढा खेड़ा गांव में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक में मेंटेनेंस के लिए 4 युवक उतरे थे। ये टैंक करीब 50 फीट गहरा बताया जा रहा है, जिसमें जहरीली गैस के कारण चारों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीण चारों युवकों के शव निकालने में जुटे हुए हैं।
मृतकों की पहचान
सुरेंद्र 28
महेंद्र 25
राहुल 27
राजेश 26 के रूप में हुई।
पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची
एंबुलेंस की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंची
ग्रामीण चारो युवकों के शव निकालने में जुटे
हिसार के उकलाना में जहरीली गैस से बड़ा हादसा
सीवरेज ट्रीटमेंट टैंक में मेंटेनेंस के लिए उतरे 4 मजदूरों की मौत
करीब 50 फीट गहरे टैंक में नीचे उतरे थे चारों लोग,
सीवरेज वेस्ट से बनी ज़हरीली गैस को बताया जा रहा है मौत की वजह
उकलाना के बुड्ढा खेड़ा गांव में स्थित है सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
मौके पर पहुंची पुलिस, लोगों की भारी भीड़ भी जुटी
0 टिप्पणियाँ