महिलाओं ने लगाई होड़ के साथ दौड़, कुम्हारिया की तमन्ना, जसानियां की धोली और कागदाना की विजयलक्ष्मी रही प्रथम, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय प्रतियोगिता

Advertisement

6/recent/ticker-posts

महिलाओं ने लगाई होड़ के साथ दौड़, कुम्हारिया की तमन्ना, जसानियां की धोली और कागदाना की विजयलक्ष्मी रही प्रथम, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय प्रतियोगिता


Reporter Naresh Beniwal 9896737050

नाथूसरी चौपटा। खंड  के गांव लुदेसर में महिला एवं बाल विकास की तरफ से महिलाओं के लिए मटका दौड़, साइकिल प्रतियोगिता, 300 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, आलू चम्मच दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी दर्शना सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। 


यह जानकारी देते हुए ब्लॉक कॉर्डिनेटर असिस्टेंट पूनम कड़वा ने बताया कि वीरवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की तऱफ से महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया है जिसमें मटका दौड़, साइकिल दौड़, सामान्य दौड़ और आलू चम्मच दौड़ का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है जिसमें विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय को इनाम वितरित किए गए हैं।  

इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी दर्शना सिंह ने कहा कि महिलाओं के लिए यह अच्छा कार्यक्रम हैं। महिलाएं घर के ही कामकाज में लगी रहती है लेकिन इस प्रकार के कार्यक्रमों में उनको घर से निकलकर बाहर का माहौल देखने को मिलता है। वहीं इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। 

इस दौरान जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक में लिंगानुपात के मामले में बेहतरीन कार्य किये जा रहे हैं। इलाके के तरकांवाली गांव में एक हजार लड़कों के पीछे इस बार 2333 लडकियां पैदा हुई हैं। जो कि एक सराहनीय रिकॉर्ड है।

ये रहीं विजेता
सौ मीटर दौड़ में सुमन लुदेसर प्रथम, संतोष चौबुर्जा द्वितीय और मंजू कागदाना तृतीय स्थान पर रहीं। 
300 मीटर रेस में प्रिया साहूवाला 2 प्रथम, प्रियंका रुपाणा खुर्द द्वितीय और निशा शक्कर मंदोरी तीसरे स्थान पर रही।
400 मीटर दौड़ में तमन्ना कुम्हारिया प्रथम, मंजू जोगीवाला दूसरे और सिमरन जोधकां तीसरे स्थान पर रहीं।
आलू चम्मच दौड़ में डिंपल बरासरी प्रथम, रोशनी गंजा रुपाणा द्वितीय और मंजू बरासरी तृतीय स्थान पर रहीं।
मटका रेस में धोली जसानिया प्रथम, शिक्षा डिंग द्वितीय और मैना देवी लुदेसर तृतीय स्थान पर रहीं।
साइकिल रेस में विजयलक्ष्मी कागदाना प्रथम, मोनिका हंजीरा द्वितीय और ज्योति डिंग तीसरे स्थान पर रहीं। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी दर्शना सिंह, सीडीपीओ सुदेश कुमारी, लुदेसर स्कूल हैड मास्टर कैलाश सिंह, सहयोगी कुलदीप सिंह, पीटीआई सुमन और शर्मिला, सुपरवाईजर सुशीला कंबोज और अनु देवी, बृजलाल नाथूसरी, सेवक दास, स्वास्थ्य विभाग से सुख देवी, निर्मल और डॉ. किरण व अन्य महिला वर्कर मौजूद रहीं







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ