रेसलिंग में ब्रांज मेडल विजेता स्नेहा सिद्धू कैंरावाली का चौपटा में जोरदार स्वागत

Advertisement

6/recent/ticker-posts

रेसलिंग में ब्रांज मेडल विजेता स्नेहा सिद्धू कैंरावाली का चौपटा में जोरदार स्वागत


चौपटा। झारखंड के रांची में आयोजित फेडरेशन कप सीनियर महिला रेसलिंग चैंपियनशिप में गांव कैंरावली की बेटी स्नेहा सिद्धू द्वारा कांस्य पदक जीतकर चोपटा और कैरांवाली पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत। स्नेहा सिद्धू  सिरसा से खुली जीप में  सवार होकर चौपटा पहुंची तो आसपास के गांवों के हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने फूल मालाओं जोरदार अभिनंदन किया। ग्रामीण युवाओं ने देशभक्ति से नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। चौपटा में दिनेश सिद्धू, कृष्ण सिंवर, पाला राम कासनिया, बलदेव सिंह, जेपी, सुरेश शर्मा, रवि साहू, रायसिंह, आकाश बांदर सहित हजारों लोगों ने स्नेहा सिद्धू का जोरदार स्वागत कर हौसला बढ़ाया। ग्रामीणों ने लड्डू बांटकर खुशी जताई। इस मौके पर डॉ दिनेश सिद्धू ने बताया कि  झारखंड के रांची में फेडरेशन कप सीनियर नेशनल वुमन रेसलिंग चैंपियनशिप में 76 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के सिरसा जिले के गांव केरांवाली की स्नेहा सिद्धू ने कांस्य पदक जीता है।



पदक जीतने के बाद पहली बार चौपटा और अपने पैतृक गांव कैंरावाली पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।  स्नेहा सिद्धू ओलंपिक के लिए काफी मजबूती के साथ तैयारी कर रही है। स्नेहा सिद्धू ने बताया कि उसका टारगेट 2024 ओलंपिक में भाग लेकर देश के नाम मेडल दिलवाने का है । इसके लिए वह पूरे जोर-शोर से तैयारियां कर रही है। आईटीआई के पूर्व प्राचार्य पाला राम ने कहा कि स्नेहा सिद्धू की सफलता पर उन्हें काफी गर्व है स्नेहा सिद्धू ने क्षेत्र गांव व राज्य का नाम देश भर में रोशन किया






 

फोटो। चौपटा में स्नेहा सिद्धू का स्वागत करते हुए ग्रामीण

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ