गांव तरकांवाली में जोहड़ के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू, समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के प्रयासों से करोड़ों की लागत से जोहड़ का होगा सौंदर्य करण,

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव तरकांवाली में जोहड़ के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू, समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के प्रयासों से करोड़ों की लागत से जोहड़ का होगा सौंदर्य करण,

 

चौपटा। खंड के गांव तरकांवाली में बने जोहड़ के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया गया। शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में जोहड़ के सौंदर्य करण कार्य के शुभारंभ अवसर पर मिठाई बांटकर खुशी जताई।  ग्रामीणों की मांग पर समाजसेवी मीनू बैनीवाल के प्रयासों से इस जोहड़ का सौंदर्यीकरण हो रहा है। यह जानकारी देते हुए बंशीलाल ने बताया कि गांव के बीच में जोहड़ में सालों से गंदगी भरी हुई है, जिस वजह से सभी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और मौसमी बीमारियों का भी खतरा मडंराता है। उन्होंने बताया कि समाजसेवी मीनू बैनीवाल के प्रयासों से इस जोहड़ की साफ सफाई के अलावा पक्का करना, साइडों में पार्क बनाने का काम शुरु हो गया है जिस पर करोड़ों रुपये की लागत आएगी। 
उन्होंने बताया कि इसके निर्माण से पूरे गांव के लोगों को फायदा होगा वहीं गांवों के बीचोंबीच बने इस जोहड़ के सौंदर्यीकरण से गांव की सुंदरता को चार चांद लगेंगे। उन्होंने इस काम के लिए कप्तान मीनू बैनीवाल का धन्यवाद किया। इस मौके पर जमाल के निर्वतमान सरपंच नंदलाल बैनीवाल, रणबीर बैनीवाल, रणजीत सिंह बाना, भरत सिंह बिरड़ा, भूपसिंह बांदर, राजू डूडी, हरि सिंह नंबरदार, प्रदीप सरपंच, बंसी सेठ, लीलू राम बैनीवाल, सुभाष बैनीवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फोटो। गांव तरकां वाली में जोहड़ के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ करते हुए ग्रामीण व गणमान्य लोग

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ