रुपावास में आग लगने से बनसटियां और गोबर के उपले राख

Advertisement

6/recent/ticker-posts

रुपावास में आग लगने से बनसटियां और गोबर के उपले राख

 


चोपटा। खंड के गांव रूपावास में अचानक आग लगने से बनसटियां व गोबर के उपले जलाकर राख हो गए। ग्रामीणों ने 1 घंटे के बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।  फायर ब्रिगेड कार्यालय को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलने पर करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहूंची। तब तक ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों के स्प्रे पंपो से पानी का छिड़काव कर काफी हद तक काबू पा लिया। ग्रामीण  जगदीश औलख ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 2 बजे गांव के पास पड़ी लकड़ियों व गोबर के उपलों में अचानक आग सुलगने लगी। इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तब तक आग पूरी तरह धधक चुकी थी। ग्रामीणों ने आनन-फानन में आग बुझाने का प्रयास किया और नजदीक नहर में पानी होने के कारण आग पर जल्दी काबू पाया गया। गांव से करीब 20 ट्रैक्टरों पर सपरे पंप लगाकर पानी का छिड़काव किया गया और इसकी सूचना सिरसा स्थित दमकल विभाग को दी गई।  


दमकल विभाग की गाड़ी आने से पहले ग्रामीणों ने लगभग आग पर काबू पा लिया।  ग्रामीण इंद्रपाल, महेंद्र सिंह, केहर सिंह, जगदीश सतवीर इत्यादि का कहना है कि फसलें पक कर तैयार खड़ी हैं और कभी भी आग लग सकती है। लेकिन नाथूसरी चौपटा में दमकल विभाग की गाड़ी न होने के कारण उन्हें जान माल का हमेशा ही खतरा रहता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि नाथूसरी चौपटा में  दमकल गाड़ियां दी जाए ताकि कहीं भी अनहोनी घटना होने पर आग पर काबू पाया जा सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ